Nature cleanliness culture on the theme of cleanliness cleanliness is service

Nature cleanliness culture on the theme of cleanliness cleanliness is service: स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता ही सेवा है

Nature cleanliness culture on the theme of cleanliness cleanliness is service

Ratlam/अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक

रतलाम 13 सितंबर 2024/ स्वच्छता ही सेवा है अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर, स्वच्छ भारत दिवस समारोह के साथ मनाया जाएगा है।

कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्र हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रृंगार श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया है। इसके साथ ही अन्य अधिकारियों को भी दायित्व सौपे हैं।

शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री अरुण पाठक, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट तथा जिले के सभी नगर पालिका अधिकारियों को शहरी क्षेत्र में कार्यालय में स्वच्छता श्रमदान से गंदे स्थान की सफाई तथा जीरो वेस्ट परिसर घोषित करने 17 सितंबर को शुभारंभ कार्यक्रम आयोजन सोशल मीडिया पर अपलोड हेतु स्वच्छता लक्षित इकाई के पहले तथा बाद के छायाचित्र तथा नवाचार के लघु वीडियो उपलब्ध कराने आम नागरिकों को जोड़ने के लिए दीवार लेखन स्थानीय बाजार, बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक क्षेत्र में लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार करवाना शासन द्वारा जारी कैलेंडर अनुसार गतिविधियों के आयोजन आदि कार्य सोपे हैं।

जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जनपद पंचायत की 3000 से अधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक स्वच्छता लक्षित इकाई का चिन्हाकन तथा पोर्टल पर अपलोड करने एवं कायाकल्प करने स्वच्छता मित्रों के चयन तथा पंजीकरण कर बीएमओ तथा अन्य विभागों से समन्वय कर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजन तथा अन्य गतिविधियों के आयोजन का दायित्व सोपा गया है।

Nature cleanliness culture on the theme of cleanliness cleanliness is service

जनजाति कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती रंजना सिंह, परियोजना समन्वयक श्री धर्मेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री केसी शर्मा, प्राचार्य कॉलेज डॉ वाय के मिश्रा को शैक्षणिक संस्थाओं के परिसर में स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन, व्यक्तिगत स्वच्छता, शौचालयों की स्वच्छता, पौधारोपण, चित्रकला, निबंध, काव्य पाठ, प्रश्नोत्तरी, खेलकूद, स्वच्छता शपथ आदि कार्य सोपा गया है।

Nature cleanliness culture on the theme of cleanliness cleanliness is service

महिला बाल विकास अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा को आंगनबाड़ियों में स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन व्यक्तिगत स्वच्छता, शौचालय की स्वच्छता एवं उपयोग आदि कार्य सोपा गया है। जिला प्रबंधक एनआरएलएम श्री जयप्रकाश चौहान को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की अभियान में भागीदारी तथा महिलाओं के मध्य वेस्ट टू आर्ट कंपटीशन का आयोजन का दायित्व सोपा गया है। इसके अलावा अन्य अधिकारियों को भी दायित्व सोपे गए हैं।

Leave a Comment

nagar nigam ratlam