Murder of 26 year old youth Dhara Singh in Sherpur

Murder of 26 year old youth Dhara Singh in Sherpur

Murder of 26 year old youth Dhara Singh in Sherpur

Murder of 26 year old youth Dhara Singh in Sherpur

रतलाम के ग्राम शेरपुर में 26 वर्षीय युवक धारासिंह की हत्या

रतलाम के पिपलोदा थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर में एक विवाद को लेकर 26 वर्षीय युवक धारासिंह की हत्या का मामला सामने आया हत्या से ग्रामीणों में गुस्सा फूट पडा।

शनिवार सुबह शव घर कके बाहर मिलने के बाद ग्रामीणों में गुस्सा फूट पडा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व मृतक का वाहन टकराने की बात को लेकर गांव के ही राहुल राठौड से विवाद हुआ था। इसको लेकर शुक्रवार शाम को राहुल ने 3 लोगो के साथ मिलकर धारासिंह के घर में घुसकर मारपीट की थी। शनिवार सुबह शव मिला जिससे गा्रमीणों में आक्रोश फैल गया।

ग्रामीणों ने शनिवार सुबह सडक पर प्रदर्शन किया। घटना से नाराज लोगो ने शेरपुर में रोड जाम कर दिया। पुलिस मामले की जाॅच कर रही है। इसी के साथ पुलिस ने एक आरोपी को राउंड अप किया है।

Murder of 26 year old youth Dhara Singh in Sherpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top