mukhyamantri tirth darshan: चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री
मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद
रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित
रतलाम 30 सितंबर 2024/ रतलाम जिले के ग्राम सरवन के रहने वाले रमेश बैरागी, रतलाम शहर के चुन्नीलाल उपाध्याय, चंद्रकला चौहान सहित सभी तीर्थ यात्री मथुरा वृंदावन तीर्थ दर्शन के लिए रवाना हुए। तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दे रहे थे कि उनको शासन की बदौलत मथुरा वृंदावन की तीर्थ यात्रा का सौभाग्य मिला है। रतलाम के 239 तीर्थ यात्री रविवार को रतलाम के रेलवे स्टेशन से मथुरा वृंदावन तीर्थ दर्शन के लिए रवाना हुए।
mukhyamantri tirth darshan
रतलाम रेलवे स्टेशन पर जिले के तीर्थ यात्रियों को रतलाम ग्रामीण विधायक डामोर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय आदि ने रवाना किया। जिले के तीर्थ यात्री मथुरा वृंदावन तीर्थ दर्शन पश्चात आगामी 2 अक्टूबर को रतलाम लौटेंगे। तीर्थ यात्रियों के साथ कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा पर्यवेक्षक के रूप में जिला योजना अधिकारी श्री बीके पाटीदार एवं पांच अनुरक्षकों को भी भेजा गया है।
mukhyamantri tirth darshan
रेलवे स्टेशन पर तीर्थ यात्री अत्यंत प्रसन्न थे शासन और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद दे रहे थे। वह अपने तीर्थ यात्रा के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था तथा ट्रेन में एवं तीर्थ स्थलों पर शासन द्वारा करवाई गई बेहतर व्यवस्थाओं के लिए रतलाम के रहने वाले रामनारायण कसेरा तथा सरोज शर्मा पहली बार किसी तीर्थ दर्शन में जा रहे थे। वे प्रफुल्लित हृदय के साथ रवाना हुए रेलवे स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों का पुष्प मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया गया, इस अवसर पर तीर्थ यात्रियों के परिजन भी मौजूद थे।
mukhyamantri tirth darshan
इस दौरान एम आई सी अध्यक्ष श्री भगत सिंह भदोरिया, श्री प्रभु नेका, मधु शिरोडकर, श्री बाबूलाल कर्णधार, निगम उपायुक्त श्री करुणेश दंतोडिया, नोडल प्रभारी श्री जगदीश पांचाल, आयुषी, शरद मेहता, जितेंद्र राठौर, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री हेमंत जी राहोरी द्वारा किया गया।