mortgage from land records, sir please: श्रीमान इस और भी ध्यान देवें-भू अभिलेख से बंधक हटाने की मांग, प्रदीप उपाध्याय, sir please more attention to this

mortgage from land records

mortgage from land records

भू अभिलेख से बंधक हटाने की कार्यवाही की जाए

रतलाम 19 अक्टूबर 2024/ बैंकों द्वारा ऋण देने के दौरान खाता खसरा पर बैक का बंधक चढ़ाया जाता है। लेकिन ऋण चुकाने के बाद किसान को एन.ओ.सी. दी जाती है। और बंधक नही हटाया जाता है। इससे किसानों को बाद मे समस्याओं का सामना करना पडता है। ऋण चुकता होने पर एन.ओ.सी. देने साथ ही बंधक भी हटाया जाए।

यह मांग भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय की उपस्थिति मे समाजसेवी रवि पंवार ने जिलाधीश राजेश बाथम से की।

श्री उपाध्याय ने भी जनहित मे इस समस्या का समाधान करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बंधक नही हटने से किसान जब दूसरी योजना का लाभ लेने जाता है तो उसे वह सुविधा नहीं मिलती है। बंधक हटाने के लिए किसानों को परेशान भी किया जा रहा है। इसलिए एन.ओ.सी. जारी करने साथ ही बंधक हटाने की व्यवस्था की जाए।

जनहित से जुडी इस प्रकार की यह सबसे बडी समस्या है जिससे किसान जुझते रहते है और किसानों को बंधक हटाने के लिये चक्कर पर चक्कर काटने पडते है। एनओसी के साथ बंधक हटाया जाता है तो एक बडी समस्या से निजात मिल पायेगी।

श्रीउपाध्याय को एक और पहल करनी चाहिये जो समस्या ज्यों की त्यों बनी हुइ है रजिस्ट्री के पष्चात भी नामांतरण नही होना एक बडी समस्या है जिससे कई उपभोक्ता परेशानी से गुजर रहे है।

नामांतरण के नाम पर कई ठेकेदार धुम रहे है जो पटवारीयों की चमचागिरी करते है ओर मोटी रकम ऐठते है।

mortgage from land records: इसी के साथ नामा चढाना नाम हटाना बे-वजह के किसान गरिबो को नामांतरण के लिये चक्क पर चक्कर देकर गांव के चोकिदार गिरधावर, व पटवारी डराधमकाकर नामांतरण करवाये जाने वाले का नामांतरण रोक कर किसी भी समस्या को बता कर या आपत्ति दर्ज करवा कर मोटी रकम वसुली जाती है जिसमें पहला नाम राजपूरा पटवारी बाबुलाल निनामा पहले नम्बर पर है जिसके द्वारा कई आदीवासीयों के नामांतरण मात्र इस कारण रोक रखे है कि मोटी रकम वसुली जावे। रकम मिलते है 24 घंटे के अंदर नामांतरण चढा दिया जाता है इसके लिये 10000 रूपये से लेकर 20000 बीस हजार रूपए तक वसुले जाते है जिसमें गांव का चोकीदार मुख्य भुमिका अदा करता है ओर उसी मार्फत पैसा पटवारी तक पहुचता है।

इस बात की पुष्टि करने के लिये कभी जानकारी लेकर देखी जावे कि कितने मामले राजपुरा धबाईपाडा चिल्लर सावलिया रूण्डी के पेंडिंग है। ओर उस मामले को पुरा करने के लिये कितने लोगो से पैसो की मांगनी कि गई है। खुदबखुद पता चल जावेगा।

mortgage from land records: श्रीमान प्रदिप उपाध्याय जी इस ओर गम्भिरता से ध्यान देकर सम्बधित पटवारी पर भी कार्यवाही करवावे ओर किसानों का कल्याण करवावे।

Leave a Comment

nagar nigam ratlam