Local residents looting diesel after Ratlam Upyard goods train overturned

Local residents looting diesel after Ratlam Upyard goods train overturned

Local residents looting diesel after Ratlam Upyard goods train overturned

रतलाम अपयार्ड मालगाडी पलटने से डीजल लुटते स्थानीय रहवासी

रतलाम। रतलाम रेलवे स्टेशन के अपयार्ड में रात 9ः30 बजे के लगभग डीजल से भरी मालगाडी के डिब्बे पटरी से उतर गये। इस बात की सुचना जैसे ही संबधीत विभाग के अधिकारीयों को लगी मौके पर पहूचे।

बेपटरी हुइ मालगाड़ी मुम्बई से रतलाम होते हुवे नागदा साइड जा रही थी। उसी दौरान वह बेपटरी हो गई।

Local residents looting diesel after Ratlam Upyard goods train overturned

रेल हादसे की खबर के बाद अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया।

डीजल से भरे डिब्बे बेपटरी होने व एक डिब्बा पलटी खाने से उसमें भरा डीजल बहने लगा नाली में बहते डीजल को लुटने के लिये सुबह सुबह हादसे वाले स्थान पर लोगो का जमावडा लग गया ओर डीजल को लुटते केन में भरते नजर आये।

यह हुआ नुकसान

रतलाम स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हो गई।
ईंधन से भरी टैंकर मालगाड़ी बेपटरी हो गई। इसके साथ ही विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हुआ है।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू कर दिया।
यात्री ट्रेनों का परिचालन बाधित होने के साथ कई यात्री ट्रेनें अपने नियमित समय से लेट चलने लगी।

दुर्घटना गुरुवार रात 9.30 बजे की बताई जा रही है। मौके मिली जानकारी के अनुसार बड़ौदा की ओर से रतलाम स्टेशन होते हुए नागदा साइड जा रही मालगाड़ी रतलाम रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूर घटला ब्रिज के आगे अपयार्ड की ओर बेपटरी हो गई। पलटी खाये डिब्बे में ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था। इस हादसे के बाद इस रूट से गुजरने वाली कई यात्री ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया।

Local residents looting diesel after Ratlam Upyard goods train overturned

दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद राहत ट्रेन मौके पर पहुंची आवागमन व राहत कार्य शुरू किया गया जो सुबह तक जारी है।

हादसे पर रतलाम डीआरएम नजर बनाए हुवे
डीआरएम रजनीश कुमार व अधिकारी मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल में पहुंचे और व्यवस्थाओ पर नजर बनाए रखी। डीआरएम ने इस हादसे की जांच के भी आदेश दे दिए है। इसके साथी दुर्घटना वाले क्षेत्र में लाउडस्पीकर पर ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जाने का भी अनाउंस किया गया जिससे कोई बड़ा हादसा ना हो सके।

वही इस संबंध में रेलवे की ओर से जारी सूचना के तहत उन्होंने बताया कि 03 अक्टूबर, 2024 को नागदा की ओर जा रही गुड्स ट्रेन लगभग 10 बजे रतलाम-रतलाम ई केबिन के मध्य ज्ञउ 655/10-12 के पर दो वैगन डिरेल हो गई है तथा एक वैगन पलट गई है।
दिल्ली मुम्बई डाउन लाइन प्रभावित हुई है तथा अप लाइन से ट्रेनें चल रही है। डिरेल वैगन को छोड़कर शेष वैगन को वहां से रवाना कर दिया गया है तथा डिरेल वैगन को रिरेल करने का कार्य जारी है।

जल्द ही डाउन लाइन को चालू कर दिया जाएगा। इस घटना के कारण डाउन की दो ट्रेने प्रभावित हुई है। मंडल रेल प्रबंधक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी घटना स्थल पर उपस्थित हैं।

Leave a Comment

nagar nigam ratlam