कैबिनेट एवं एमएसएमई मंत्री श्री चैतन्य काश्यप करेंगे गुलाब चक्कर में आकांक्षा हाट का शुभारंभ
Launch of Aakansha Haat 29
रतलाम 28 अगस्त /नीति आयोग, भारत सरकार के निर्देशानुसार आकांक्षी विकासखण्ड (बाजना) के संपूर्णता अभियान के तहत जिला स्तरीय सम्मान समारोह एवं 7 दिवसीय आकांक्षा हाट का शुभारंभ गुलाब चक्कर में 29 अगस्त को समय दोपहर 1:30 बजे कैबिनेट एवं एमएसएमई मंत्री श्री चैतन्य काश्यप के करकमलों द्वारा किया जाएगा।
आकांक्षी हाट में पूरे जिले से विभिन्न वेंडर अपनी अपनी सामग्री और उत्पाद को सीधे बिक्री करेंगे। जहां से कोई भी किसी भी सामग्री को बहुत ही रीजनेबल दर पर क्रय कर सकते है व खाने पीने की विभिन्न डिश का लुफ्त उठा सकते है और साथ ही साथ सरकारी योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारियां भी एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकते है।
Launch of Aakansha Haat 29
इसके अलावा गुलाब चक्कर में प्रति दिन रात 8 बजे से लाइटिंग शो, संगीत और विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतिस्पर्धा कार्यक्रमों का प्रतिदिन आयोजन किया जाएगा। जहां आप भी अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अपनी प्रतिभा को उभार सकते हो।
Launch of Aakansha Haat 29
उक्त हाट में जिला प्रशासन रतलाम के सभी नागरिकों को सादर आमंत्रित करता है। इसमें सहभागिता कर ज्यादा से ज्यादा स्थानीय उत्पादों को प्रमोट करे तथा लोकल फॉर वोकल को प्रमोट कर देश को शक्तिशाली बनाने में सहभागी बने।