खेल दिवस के उपलक्ष्य में कबड्डी एवं दौड़ प्रतियोगिता आयोजित
Kabaddi and running competition organized on the occasion of Sports Day
रतलाम 29 अगस्त/ राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मा. शारदा पब्लिक स्कूल खारवाकला के खेल मैदान पर खेल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल उपाध्यक्ष राजेश दांगी, महावीर व्यायाम शाला खारवा कला के संचालक जीवन सिंह बाखला, समाजसेवी देवी सिंह राठौड़ बिलावली मां शारदा पब्लिक स्कूल खारवा कला संचालक श्री प्रकाश हाडा ने माल्यार्पण कर राष्ट्रीय खिलाड़ी शीतल चौहान के द्वारा खिलाड़ियों को शपथ दिलवाते हुए सभी को फिट रहने एवं अपने से संबंधित लोगों को भी फिट रहने के लिए प्रेरित करने की बात कही।
ग्रामीण युवा समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल, खेल विभाग .गोकुल सिह चोहान, सुधा श्री, हेमंत सोलंकी, मोनू मीणा कम्मा, मंगल सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

खेल दिवस के उपलक्ष में कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता बालक वर्ग में श्री राजेश्वर पब्लिक स्कूल धरोला आलोट उप विजेता मां शारदा पब्लिक स्कूल खरवा कला, बालिका वर्ग में माध्यमिक विद्यालय विजेता तथा मां शारदा पब्लिक स्कूल खरवा कला उपविजेता रही।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में प्रथम आरुष कुशवाह, द्वितीय स्थान लखन सिंह तथा तृतीय स्थान पर सुजल डांगी रहे। 100 मी बालिका वर्ग दौड़ में प्रथम जसोदा द्वितीय तनीषा शर्मा तथा तृतीय वर्षा प्रजापत रही। कार्यक्रम का संचालन खेल शिक्षक मोनू मीणा द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन खेल एवं युवा कल्याण विभाग विकासखंड आलोट युवा समन्वयक दुर्गा शंकर मोयल ने माना।
