Jitu Patwari attacked BJP Ratlam: Prabhu Dayal Gehlot’s 90th birth anniversary was celebrated with pomp

Jitu Patwari attacked BJP Ratlam

Jitu Patwari attacked BJP Ratlam

Ratlam/ जीतू पटवारी ने बीजेपी पर बोला हमला

सैलाना आदिवासी अंचल के गांधी कहे जाने वाले प्रभुदयाल गेहलोत की 90वीं जयंती बडी ही धूमधाम के साथ मनाई गई। सैलाना स्थित धर्मशाला में समारोह आयोजित हुआ जिसमें मध्ययप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं पूर्व विधायक हर्ष विजय गेहलोत उपस्थित थे।

Jitu Patwari attacked BJP Ratlam: आदिवासीयों के गांधी की आदमकद प्रतिमा पर प्रदेश अध्यक्ष पटवारी सहित हर्षविजय गेहलोत द्वारा माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला आदी उपस्थित रहे।
जीतू पटवारी का सैलाना जाने से पूर्व रतलाम के सालाखेडी चैराहे पर मीडिया से रूबरू होकर प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव पर निशाना साधा।

रतलाम में पटवारी ने हमलावर होते हुवे कहा कि डाकुओं के भरोसे चुनाव जीतने की कोशिश कि जा रही है।

सैलाना विधानसभा में पूर्व मंत्री प्रभुदयाल गेहलोत के 90वें जयंती समारोह में शामिल होने से पूर्व सालाखेड़ी पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जहां पर मीडिया से चर्चा के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर निशाना साधा।

Jitu Patwari attacked BJP Ratlam: पटवारी ने हमलावर होते हुवे कहा कि सीएम रहते जिस भाषा का वह उपयोग करते हैं, लोकतंत्र को कलंकित कर रहे हैं। उप चुनाव के पहले सामाजिक बैठकें लेकर उन्होंने कहा कि कुछ भी कराओ चुनाव जिताओ।

विजयपुर चुनाव में प्रशासनिक मशनरी का दुरुपयोग कर डाकुओं का सहारा लिया है। पटवारी ने भाजपा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि डाकुओं के भरोसे चुनाव जीतने की कोशिश कर 11 गांव में उन्होंने गोलियां चलवाई है।

पटवारी ने विजयपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कलेक्टर और एसपी पर गंभीर आरोप लगाए। और कहा कि हमने राज्य निर्वाचन आयोग को कलेक्टर व एसपी को हटाने को कहा है। लेकिन निर्वाचन आयोग ने ध्यान नहीं दिया।

दोनों अधिकारियों ने भाजपा के लिए काम किया है।
Jitu Patwari attacked BJP Ratlam: पटवारी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व नेता एवं भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत डाकुओं से गोलियां चलवा कर चुनाव जीतने की कोशिश की। इसी के साथ श्योपुर मुख्यालय पर हम 13 नवंबर-2024 को विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Comment

nagar nigam ratlam