Jaora Unveiling of life-size statue

Jaora Unveiling of life-size statue

आदमकद प्रतिमा का अनावरण

Jaora Unveiling of life-size statue

रतलाम 28 दिसंबर। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रविवार 28 दिसंबर को रतलाम जिले के जावरा विधानसभा क्षेत्र के गांव सुजापुर में जावरा विधायक राजेंद्र पांडेय के परिवार द्वारा विकसित किए गए स्मृति कुंज में स्थापित मालवा के गांधी के नाम से सुविख्यात जावरा मंदसौर नीमच क्षेत्र के पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री लक्ष्मीनारायण पांडेय की प्रतिमा का अनावरण किया।

अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि पूर्व सांसद डॉक्टर पांडेय ने गांव की माटी से निकल कर आदर्शवादी राजनीति के दैदीप्यमान नक्षत्र के रूप में इस क्षेत्र की भूमि को प्रकाशमान किया है।

Jaora Unveiling of life-size statue

डॉ पांडेय के आदर्शों पर चलने का लें संकल्प

आदर्शवादी राजनीति के दैदीप्यमान नक्षत्र के रूप में इस क्षेत्र की भूमि को प्रकाशमान किया डॉ पाण्डेय ने मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा वरिष्ठ नेता कुशाल भाऊ ठाकरे, पूर्व मुख्यमंत्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा एवं डॉक्टर लक्ष्मी नारायण पांडेय का स्मरण करते हुए कहा कि जावरा मंदसौर संसदीय क्षेत्र एवं मध्य प्रदेश एवं देश की राजनीति में उनका अहम योगदान रहा है। हम सभी डॉ पांडेय के आदर्शों पर चलने का संकल्प ले।

सभी अतिथियों का किया स्वागत

जावरा विधायक पांडेय ने मुख्यमंत्री यादव एवं सभी अतिथियों को साफा पहनाकर पुष्प हारों से स्वागत किया।

Jaora Unveiling of life-size statue

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top