Jain family of Mandsaur met with an accident on the 8th lane, 3 in critical condition
Jain family of Mandsaur met with an accident on the 8th lane, 3 in critical condition
मंदसौर के जैन परिवार का 8 लेन पर एक्सिडेंट
रतलाम। जिले से गुजरते हुए दिल्ली.मुंबई 8 लेन एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह करीब 7: 30 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया।
गुजरात से तीर्थ यात्रा कर लौट रही एक मिनी बस रेत से भरे ट्रॉले में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
दुर्घटना में 16 लोग घायल
दुर्घटना में 16 लोग घायल हुए हैं जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।

जानकारी के अनुसार, मंदसौर निवासी रांका और जैन परिवार के 15 सदस्य तीर्थ यात्रा पर गुजरात गए थे। वे शंखेश्वर, पालीताणा, गिरनार जी प्रमुख जैन तीर्थों के दर्शन कर रहे थे। गुरुवार शाम गिरनार जी से निकलकर यह परिवार मिनी बस से घर लौट रहा था। दुर्घटना रतलाम जिले के हड़सर के पास हुआ जहां सामने चल रहे रेत से भरे ट्रॉले ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे मिनी बस उसमें पीछे से टकरा गई।
दुर्घटना में यह हुवे हादसे का शिकार
हादसे में गौतम 15 पिता धीरज जैनए रमेश 55 पिता बाबूलालए लक्ष्मी 50 पति नीलम मारूए दिनेश 53 पिता कन्हैयालाल रांका, अक्षय 40 पिला विमल चंद, क्लीनर आरिफ 40 पिता बाबू, प्रतीक 32 पिता प्रेमचंद, प्रमोद काकरिया ,65 जितेंद्र 48 पिता चौथमल, सीमा 30 पति रितेश, दिव्या 35 पति धीरज जैन, नव्या 20 पिता रितेश, आलोक 32 पिता मोहनलाल जैन, धीरज 24 पिता प्रमोद, अरुण 40 पिता नीलम जैन घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही डीडी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। ड्राइवर कैलाश सुरक्षित है, जबकि क्लीनर आरिफ को भी चोटें आई हैं।
Jain family of Mandsaur met with an accident on the 8th lane, 3 in critical condition
