Inspection by NAAC team: शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम में नैक की टीम द्वारा निरीक्षण,12 अगस्त all correct

Inspection by NAAC team

Inspection by NAAC team

शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम में नैक की टीम द्वारा निरीक्षण

रतलाम 12 अगस्त 2024/ शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय मुल्यांकन प्रत्यायन परिषद (बेंगलोर) के दल द्वारा सोमवार को मुल्यांकन परिक्षण किया गया। कलेक्टर श्री राजेश बाथम के साथ नैक टीम की मुलाकात भी हुई जिसमें कलेक्टर द्वारा महाविद्यालय की एकेडमिक गतिविधियों की चर्चा की गई। प्राचार्य डॉ सुरेश कटारिया ने बताया कि महाविद्यालय का अद्यतन समग्र ब्यौरा प्रतिवेदन के रूप में भेजने के उपरांत उसका ऑनलाइन सत्यापन नैक संस्था द्वारा किया गया।

भौतिक मुल्यांकन हेतु पियर टीम के तीन सदस्य दो दिनों के लिए महाविद्यालय में उपस्थित रहेगें। जिसमें पियर टीम की चेयरपर्सन डॉ प्रीति अग्रवाल (पूर्व वाइस चांसलर रायसोनी विश्वविद्यालय अमरावती) मेम्बर कोऑर्डिनेटर डॉ सतिंदर कौर (डीन क्लस्टर विश्वविद्यालय जम्मु) तथा मेम्बर डॉ पार्वती अपैया(सेवानिवृत प्राचार्य करिअप्पा) है। महाविद्यालय में पियर टीम के आने पर समस्त छात्रों ने उत्साहपूर्वक टीम का स्वागत किया।

राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यायन परिषद का सम्मान कार्यक्रम कॉलेज के मुख्य द्वार से प्रारंभ हुआ, महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए रघुपति राघव राजा राम की धुन के साथ एनएसएस की छात्राओं द्वारा करतल ध्वनि से महाविद्यालय को गुंजायमान कर दिया।

Inspection by NAAC team: शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम में नैक की टीम द्वारा निरीक्षण

आदिवासी लोक नृत्य के साथ स्वागत किया गया प्राचार्य डॉ सुरेश कटारिया तथा स्टाफ द्वारा टीम का स्वागत किया गया। तथा माँ सरस्वती के मंदिर में उनके पूजन के साथ महाविद्यालय का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हुआ प्राचार्य डॉक्टर कटारिया द्वारा पीपीटी के माध्यम से महाविद्यालय की समग्र जानकारी का प्रदर्शन किया तत्पश्चात आइक्यूएसी प्रभारी डॉक्टर तबस्सुम पटेल ने महाविद्यालय के प्रतिवेदन का प्रदर्शन किया टीम द्वारा प्रत्येक विभाग का निरीक्षण किया गया इस अवसर पर भूतपूर्व छात्राओं से भी टीम द्वारा संवाद किया गया।

Inspection by NAAC team: शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम में नैक की टीम द्वारा निरीक्षण

सायंकालीन सत्र में छात्राओं द्वारा भारतीय पारंपरिक आधार पर पुनः टीम का स्वागत किया । इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसमें आदिवासी लोक नृत्य, संजा के गीतों को छात्राओं द्वारा गायन और सुंदर नृत्य प्रदर्शन किया गया। शिव तांडव नृत्य, महाकाल की सवारी के साथ उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। प्राचार्य डॉ कटारिया ने कॉलेज के बारे में विस्तृत जानकारी दी। टीम की चेयरपर्सन डॉ प्रीति अग्रवाल ने छात्राओं की प्रतिभा को सराहा और उनको अनेक शुभकामनाएं व बधाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की भूतपूर्व एवं वर्तमान छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी।

Leave a Comment

nagar nigam ratlam