India is the second largest country in terms of luxury EV assembling.
India is the second largest country in terms of luxury EV assembling.
INDIA/लग्जरी ईवी असेम्बलींग मामले में भारत दूसरा बडा देश
विश्व समाचार/ भारत देश निरन्तर घरेलू उत्पाद बढाने पर जोर दे रहा है। नये मामलो में लग्जरी ईवी कार असेम्बलींग मामले में भारत अमेरीका के बाद दूसरा बडा देश बनकर उभर रहा है।
भारत में निर्माण प्रक्रिया जोर पकड रही है।
मर्सिडीज बेंज की ईक्यूएस एसयूीव का उत्पादन रफतार पकड रहा है जिसका निर्माण भारत में होने जा रहा है। भारत ऐसा विकसित होने वाला देश है जहा की सभी परिस्थितिया निर्माताओं को सुलभ सरल अनुकूल नीतिया प्रदान करती है।
भारत देश हर क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर रहा है। जिसमें पहले स्थान पर लग्जरी कार निर्माण में भी मुकाम हासिल करने को तैयार है जिसके लिये आॅटो सेक्टर की माने तो लग्जरी कार निर्माण के साथ ईवी कार बाईक के क्षेत्र में प्रगती हो रही है जिसके लिये यहा पर अनुकूल नीतियों का अच्छा प्रभाव देखा जा सकता है।
भारत में निर्माण के साथ उपभोग करने वाला बडा मार्केट है।
जो बात सामने आ रही है उसकी माने तो मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस एसयूीव भारत में लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूीव का निर्माण किया जाना संभव हुआ है। जो कि अमेरिका के बाद भारत दूसरा बडा देश हो जावेगा। जीसकी कीमत 1.41 करोड रूपये है।
मर्सिडीज बेंज भारत में नया निवेश करने को तैयार है बताया गया है कि 200करोड निवेश करने का मन बना लिया है। सेडान भारत की सडको पर निर्माण के साथ दौड रही है। लग्जरी कम्पनीयो का भारत की और रूख करना भारत की दक्षता को दर्शाता है।
India is the second largest country in terms of luxury EV assembling.