Hindu organization is angry due to Sailana’s nefarious attempt
Hindu organization is angry due to Sailana’s nefarious attempt: सैलाना नापाक कोशिश से हिन्दू संगठन में आक्रोश
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से भड़का आक्रोश,
हिंदू संगठनों ने जताया विरोध
सैलाना, रतलाम। बीती देर रात रतलाम जिले के सैलाना में मोहर्रम जुलूस के दौरान भगवा झण्डा जलाने की असामाजिक तत्वों की नापाक कोशिश से हिंदू संगठन में आक्रोश पनप गया है।
सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुवे वीडियो के दौरान जुलूस में की गई नापाक हरकत के बाद जनमानस में आक्रोश पनप गया। इसी बात को लेकर घटनास्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद हिन्दू संगठन के युवाओं ने थाने में असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ सख्त कार्रवाई की मांग की।
उक्त घटना के बाद सैलाना में तनाव को देखते हुवे ऐहतियात के बतौर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कि गई है।
मोहर्रम जुलूस के दौरान भगवा झण्डा को जलाने की कोशिश के बाद सोमवार को हिंदू संगठन के युवक सड़कों पर बड़ी संख्या में उतर आए। आक्रोश के बाद संगठनों ने सैलाना की सभी दुकाने बन्द करवाकर जुलूस निकाला।
जिला और पुलिस प्रशासन की लाख समझाये जाने के बाद भी आक्रोशित हिंदू युवा नहीं माने।
Hindu organization is angry due to Sailana’s nefarious attempt: सैलाना नापाक कोशिश से हिन्दू संगठन में आक्रोश
संगठनों के पदाधिकारियों ने सभी दोषीयो को कड़ी सजा देने व उनके ऊपर रासुका लगाने की मांग की साथ ही बदमाशो का जुलूस की मांग पर अड़े रहे।
इस बात को लेकर हुए आक्रोशित
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सैलाना के मस्जिद चैराहे का बताया जा रहा है, जहां ताजिए के आगे कुछ असामाजिक तत्व युवक मुंह से आग निकालने की कलाबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। कलाबाजी करते हुए एक युवक ऊपर लगे हिंदू राष्ट्र लिखे झंडे की और मुंह करके आग का गुबार छोड़ते दिखाई दे रहा है। वीडियो के जारी होने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए नगर के बाजारों को बंद करवा दिया।
मोहर्रम जुलूस के दौरान जिले में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के पुलिस ने दावे भरे थे, लेकिन सैलाना में जुलूस के दौरान भगवा झंडा जलाने की कोशिश के दौरान मौके पर किसी जिम्मेदार ने रोक टोक करना भी मुनासिब नहीं समझा।
नतीजतन सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से आक्रोश भड़क गया और हिंदू संगठनों ने बाजार बंद कर विरोध जताया। इस घटना को देखते रहे, किन्तु किसी ने उपद्रवियों को रोकने की कोशिश नहीं की।
इसका वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने तुरंत इस तरह की हरकत करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Hindu organization is angry due to Sailana’s nefarious attempt: सैलाना नापाक कोशिश से हिन्दू संगठन में आक्रोश