स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होगा
Healthy Women Strong Family Campaign from 17 September to 2 October
रतलाम 14 सितंबर/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संध्या बेलसरे ने बताया कि रतलाम जिले में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का आयोजन दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। अभियान के दौरान सिविल अस्पताल , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , आयुष्मान आरोग्य मंदिर , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहरी एवं ग्रामीण , मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक आदि पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं की गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच एवं अनमोल 2.0 में प्रविष्टि , किशोरियों में एनीमिया स्क्रीनिंग उपचार एवं आहार संबंधी परामर्श एवं आवश्यकता होने पर उमंग क्लीनिक पर रेफरल , गर्भवती महिला और शिशु बच्चों में टीकाकरण स्तर की जांच एवं छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण पूर्ण किया जाना , गैर संचारी रोग उच्च रक्तचाप ,मधुमेह , कैंसर मुख , स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जांच , स्वस्थ यकृत मिशन अंतर्गत बीएमआई जांच , एनीमिया परीक्षण एवं परामर्श ,
Healthy Women Strong Family Campaign from 17 September to 2 October
टी बी रोग स्क्रीनिंग , सिकल सेल की स्क्रीनिंग तथा जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड का वितरण , मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग, मोतियाबिंद , कांच बिंद, दंत रोग , बधिरता , श्रवण विकार , किशोरियों एवं महिलाओं के लिए पोषण मासिक धर्म स्वच्छता , विद्यालय एवं महाविद्यालय छात्रों के सहयोग से अभियान चलाकर खाद्य तेल की खपत 10% कम करना , पोषण माह के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों को जागरूकता अभियान ईट टू राइट अभियान संबंधी गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। अभियान के दौरान स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से किया जाएगा।