Hair cutting of a student is an incident that brings shame to the teacher community
Hair cutting of a student is an incident that brings shame to the teacher community
शिक्षक जगत को शर्मसार करने वाली घटना, छात्रा के काटे बाल
रतलाम म.प्र./रतलाम जिले के रावटी अंतर्गत स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल सेमलखेडी से शिक्षक जगत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई जिसमें शिक्षक वीरसिंह मईडा हाथों में कैंची लिये मासुर छात्रा के बालो को काट रहा है बताया जा रहा है कि शिक्षक वीरसिंह मईडा नशे में था। यह सोचने का विषय है कि क्या इंसान इंसानीयत को नशे में भुल जाता है तो ऐसा कतई नहीं है।
यह एक ऐसी घटना है जिससे शिक्षा को देने वाले समाज को शर्मसार कर रही है।
शराब के नशे में धुत शिक्षक रोती मासूम छात्रा के बाल काट रहा है। इस घटना पर एक व्यक्ति आपत्ति भी लेता है किन्तु इसका कोई असर नही होता। शिक्षक इतना गुस्से में है कि मासूम के सामने गाली गलोच भी करता है।
घटना का वीडियों सामने आने के बाद जनजातीय कार्यालय की सहायक आयुक्त ने शिक्षक वीरसिंह को सस्पेंड कर दिया है। इसी के साथ शिक्षक के खीलाफ कार्रवाही की मांग भी उठना वाजीब है। साथ ही शिक्षक के विरूद्ध आपराधिक मामला दर्ज करने की बात की जा रही है।
यह घटना बुधवार की होना बताया जा रहा है वीडियों बनाने के बाद इस घटना की जानकारी गा्रम में हूई।
Hair cutting of a student is an incident