Guide lines extended at 1553 places in Ratlam
Guide lines extended at 1553 places in Ratlam
जिले की 1553 लोकेशंस पर गाइड लाइन दर में वृद्धि प्रस्तावित
जिला मूल्यांकन समिति की बैठक विधायक डॉ. पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न
रतलाम 28 फरवरी 2025/ रतलाम जिले की 2774 में से 1553 लोकेशंस में गाइड लाइन दर की वृद्धि प्रस्तावित की गई है। इनमें 368 लोकेशन ऐसी है जहां 1 से 10 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है, 732 लोकेशंस में 11 से 20 प्रतिशत तथा 287 लोकेशंस में 21 से 30 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है।
उक्त जानकारी जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में दी गई। शुक्रवार को आयोजित बैठक में जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, कलेक्टर श्री राजेश बाथम, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, वरिष्ठ पंजीयक श्री युसूफ खान, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री नृपेंद्र देव आदि उपस्थित थे।
बैठक में अनुमोदित दरों पर आमजन के सुझाव आगामी 4 मार्च तक प्राप्त किए जाएंगे। प्रस्तावित दर वृद्धि की जानकारी जिला पंजीयक तथा उपपंजीयक कार्यालयों के साथ जिला एनआईसी वेबसाईट पर चस्पा की जाएगी।
Guide lines extended at 1553 places in Ratlam -रतलाम में 1553 स्थानों पर गाइड लाइन बढ़ाई गई
बैठक में विधायक डॉ. पांडेय ने निर्देश दिए कि प्रस्तावित लोकेशन जहां दर में वृद्धि प्रस्तावित है, उनकी जानकारी विस्तृत रूप से उपलब्ध करवाई जाए, मास्टर प्लान में जहां भी विसंगतियां हैं उनको दूर किया जाए। बताया गया कि जिले की 65 लोकेशंस में 31 से 40 प्रतिशत तक की वृद्धि प्रस्तावित की गई है।
इसके अलावा 74 लोकेशंस पर 41 से 50 प्रतिशत, 20 लोकेशंस पर 51 से 100 प्रतिशत, 6 लोकेशन पर 100 से 200 प्रतिशत तथा एक लोकेशन पर 200 प्रतिशत से अधिक की गाइड लाइन में वृद्धि प्रस्तावित की गई है। उक्त अनुमोदित दरें अंतिम रूप से भोपाल भेजी जाएगी जहां से अनुमोदन पश्चात लागू किया जाएगा।
बताया गया कि रतलाम शहर में 495 लोकेशंस में गाइड लाइन में वृद्धि प्रस्तावित की गई है। इसके अलावा जावरा की 697, आलोट की 206 तथा सैलाना की 155 लोकेशंस में गाइड लाइन वृद्धि दर प्रस्तावित की गई है। वर्ष 2025-26 के लिए जिले में कल 48 नवीन कालोनियां अथवा लोकेशन प्रस्तावित की गई है। इनमें रतलाम शहर की 40 कॉलोनी लोकेशन शामिल है।
Guide lines extended at 1553 places in Ratlam -रतलाम में 1553 स्थानों पर गाइड लाइन बढ़ाई गई
रतलाम की लोकेशन या कॉलोनी में एमपी 43, फुड प्लाजा, गोल्डन पार्क कॉलोनी, सिटी एवेन्यू, शुभम कुंज, सूरज विहार फेस 2, मिथिला रत्न परिसर, जे.जे. क्यूर रेजिडेंसी,
सांवलिया मां कवलका रेजिडेंसी, एस.आर. इंफेरेटी, एस.एस. इंडस्ट्रियल पार्क, तिरुपति रेजिडेंसी, राज टाउनशिप, ऋषभ प्रीमियम, पिनेकल सिटी, सीताराम टाउनशिप, रहमानी रेजिडेंसी,
मारुति परिसर, कटारिया सिटी ब्लॉक फेज 1 तथा फेस 2, अमोकिंग हकीमिया कॉलोनी, शुभम विहार एनएक्स, माधव बाग, श्री बालाजी रेजिडेंसी, श्रीकृष्ण विहार, श्री सिद्धि विनायक फेस 7,
बसंत श्री फेस 2 न्यू बायपास रोड, खाराखेड़ी जुलवानिया, मांगरोल, करमदी, तितरी, मथुरी, सागोद, खेतलपुर, बिबड़ोद, बंजली, शामिल है
इसी प्रकार जावरा में जो नवीन 7 कालोनियां लोकेशन प्रस्तावित की गई उनमें रोजाना, अर्निया पीथा मंडी, आदेश्वर रेजिडेंसी रोड पर, अर्निया पीथामंडी, लालबाग, सार्थक ग्रीन सिटी तथा दो लाइन बाईपास पर शामिल है। सैलाना में मात्र एक अयोध्यापुरम लोकेशन प्रस्तावित की गई है।
Guide lines extended at 1553 places in Ratlam -रतलाम में 1553 स्थानों पर गाइड लाइन बढ़ाई गई