14 को हड्डियों की जांच के लिए नि:शुल्क शिविर
Free camp for bone examination on 14th
रतलाम। हड्डियों की जांच के लिए नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन 14 दिसम्बर हो आयोजित किया जा रहा हैं। यह शिविर देव अश्विनों आयुर्वेद एवं पंचकर्म क्लिनिक के 2 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किया जा रहा हैं।
डॉ. रविराज पाटीदार ने बताया कि क्लिनिक के 2 वर्ष पूर्ण होने पर शहरवासियों के लिए अपनी हड्डियों का स्वास्थ्य जाने नि: शुल्क बीएमडी जांच शिविर से साक्षी पेट्रोल पंप के सामने स्थित देव अश्विनों आयुर्वेद एवं पंचकर्म क्लिनिक पर पर आयोजित किया जा रहा हैं। यह जांच बाजार में 1200 रूपए से अधिक मूल्य की होती हैं। क्लिनिक पर 14 दिसम्बर रविवार को यह जांच निशुल्क की जाएगी।
Free camp for bone examination on 14th
डॉक्टर पाटीदार ने बताया कि वर्तमान दौर में घुटनों की समस्या, चलते समय आवाज आना और अन्य समस्याओं बढ़ती जा रही हैं। इसके लिए कुछ हद तक हड्डियों की कमजोरी भी जिम्मेदारी होती हैं। इसलिए नागरिकों को अगर इस तरह की कोई समस्या हो या वे अपनी हड्डियों का स्वास्थ्य जानना चाहते है तो यह जांच आवश्यक करवाना चाहिए।
शिविर के लिए रजिस्टे्रशन शुरू हो चुके हैं। शिविर का लाभ लेने के लिए मोबाइल नम्बर 8085601888 पर संपर्क कर पंजीयन कराया जा सकता हैं।
Free camp for bone examination on 14th डॉ. रविराज पाटीदार् 8085601888
