Foundation Day celebrated with pomp Ratlam रतलाम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

Foundation Day celebrated with pomp Ratlam रतलाम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

Foundation Day celebrated with pomp Ratlam

Foundation Day celebrated with pomp Ratlam रतलाम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

रतलाम। रतलाम स्थापना महोत्सव समिति और नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में रतलाम का स्थापना दिवस सोमवार को बसंत पंचमी के रूप में धूमधाम से मनाया गया। नगर निगम तिराहे पर रतलाम स्थापना महोत्सव समिति और नगर निगम द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित कर रतलाम के राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आतिश बाजी के बीच मिठाई बांटी। सभी ने रतलाम के स्थापना दिवस की एक-दूसरे को बधाईयां भी दी।

रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर आतिशबाजी कर बांटी मिठाई

रतलाम स्थापना महोत्सव समिति और नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में रतलाम के स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का सोमवार को समापन हुआ। समारोह की श्रृखंला में सोमवार को अंतिम दिन रतलाम का स्थापना दिवस मनाया गया।

Foundation Day celebrated with pomp Ratlam

नगर निगम तिराहे स्थित रतलाम की स्थापना करने वाले महाराजा रतनसिंह जी की प्रतिमा के समीप समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि बतौर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय थे।

कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप और महापौर प्रहलाद पटेल के आतिथ्य में हुआ समारोह

Foundation Day celebrated with pomp Ratlam रतलाम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

समिति के संयोजक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष प्रवीण सोनी, सचिव मंगल लोढ़ा समेत सभी पदाधिकारियों के साथ महाराजा रतनसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि आज का दिन रतलाम के लिए ऐतिहासिक दिन है। रतलाम एक खुबसूरत नगर है। रतलाम नगर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। रतलाम की स्वच्छता को लेकर हमें एक मुहिम चलाना चाहिए।  स्वच्छता को लेकर महापौर जी प्रयासरत है। हमारे संसाधन भी लगे है। लेकिन इसके साथ जनजागरण भी जरुरी है।

Foundation Day celebrated with pomp Ratlam

पार्षदों को अपने-अपने वार्ड में छोटे-छोटे माध्यम से व उपक्रमों के माध्यम से जनजाग्रित करना होगा। निगम भी जो व्यवस्था करे वह समयबद्ध हो। किसी भी चीज आदत में बदलने के लिए नियमितता जरूरी है।

पूर्व मंत्री श्री हिम्मत कोठारी भी समारोह में शामिल हुए। यहां पर कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप व पूर्व मंत्री श्री कोठारी आपस में मिले। दोनों एक दूसरे का स्वागत कर रतलाम के स्थापना दिवस की बधाई दी।

Foundation Day celebrated with pomp Ratlam रतलाम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

समारोह को महापौर पटेल समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।

समारोह को महापौर श्री पटेल, जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय सहित निगमाध्यक्ष श्रीमती शर्मा ने संबोधित करते हुए नगरवासियों को रतलाम स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान एमआईसी सदस्य भगतसिंह भदौरिया, विशाल शर्मा, अनिता कटारिया, धर्मेंद्र व्यास, सपना त्रिपाठी, राजू सोनी, पार्षद योगेश पापटवाल, रणजीत टांक, संजय कसेरा, शबाना खान, रामजी डोई सहित समिति सदस्य रामबाबू शर्मा, गोपाल शर्मा, अनुज शर्मा, पवन सोमानी, आदित्य डागा, ललित दख, सुशील सिलावट, राजेंद्र पाटीदार, राजेंद्र अग्रवाल, गौरव मूणत, रवींद्र पाटीदार, अनिल कटारिया, राकेश नाहर, राजेंद्र पाटीदार (आयुष्मान), गोपाल शर्मा (तार वाला), राकेश पीपाड़ा, सौरभ श्रीमाल, मनीष सुरेका, नरेंद्र श्रेष्ठ, सत्यजीत राजावत, अभय काबरा सहित अन्य सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे। 

Foundation Day celebrated with pomp Ratlam रतलाम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top