First election after removal of Article 370, Jammu and Kashmir

First election after removal of Article 370, Jammu and Kashmir

First election after removal of Article 370, Jammu and Kashmir

First election after removal of Article 370, Jammu and Kashmir

Jammu and Kashmir/ धारा 370 हटने के बाद पहला चुनाव जम्मु और कश्मीर, 24 विधानसभा

जम्मु और कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से इंतजार कर रहे नागरीकों के लिये राहत की बात यह है कि यहा पर पहला विधानसभा चुनाव का चरण प्रारम्भ हो गया ।
18 सितंबर 2024 को श्रीनगर के शोपियां में विधानसभा चुनाव का पहला चरण प्रारम्भ हुआ जिसमें दो घंटे की बात करें तो यहा 13 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है जिसमें महिलाओं सहित सभी वर्गो के मतदाता को अपनी बारी का इंतजार करते देखा जा सकता है।

जम्मु और कश्मीर चुनाव का पहला चरण जिसमें आज सात जिलो में मतदान होना प्रारम्भ हुआ अनुच्छेद 370 हटने जब निरस्त हुआ था वह वर्ष अगस्त 2019 था। शोपियां, चिनाव घाटी, रामबन और दक्षिण कश्मीर, अनंतनाग, पुलवामा, किश्तवाडा है जहा आज वोटिंग हो रही है। सभी स्थानों पर स्थिति काबु में है किसी भी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिये पर्याप्त तैयारी कि हुई है।

यहा पर 24 विधानसभा में 23लाख से ज्यादा मतदाता है जिसमें पुरूषों की संख्या 11.76 लाख व महिलाओं की वोटर संख्या 11.51 लाख के करीब है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को जम्मु ओर कश्मीर के लोगो से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र को मजबूत करने की बात कही कांग्रेस पार्टी की ओर से भी महिला पुरूष सभी मतदाताओं से अपने वोट का अधिक से अधिक उपयोग करने की बात कही है।

First election Jammu and Kashmir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top