FIR lodged against Ratlam school director Desai

FIR lodged against Ratlam school director Desai

FIR lodged against Ratlam school director Desai

FIR lodged against Ratlam school director Desai

Ratlam/ स्कूल संचालक देसाई पर एफआईआर हुई

रतलाम / रतलाम में एक मासुम के साथ हुए यौन उत्पीडन का मामला शांत होने को तैयार नही वही स्कूल संचालक राकेश देसाई पर एफआईआर दर्ज हुई है।

बताया जा रहा है कि स्कूल संचालक राकेश देसाई ने मामला दबाने व साक्ष्य को छिपाने का प्रयास किया है। इस मामले में पुलिस ने राकेश देसाई पर मामला दर्ज किया है।

घटना के बाद जानकारी छिपाना स्कूल मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने का प्रमुख कारण है।

30 सितम्बर को 80फीट रोड स्थित सांई श्री एकेडमी के विघार्थियों के अभिभावको व अन्य लोगो ने पुलिस को इस बात की लिखित शिकायत दर्द करवाई थी। जिसमें बताया गया कि कैसे 5वर्ष की मासुम बच्ची के यौन शोषण की घटना को छिपाया है।

पुलिस द्वारा आवेदको के आवेदन की जांच के उपरांत स्कूल संचालक राकेश देसाई को दोषी पाया है जिसकी जांच वी.डी. जोशी द्वारा कि गई थी।

एसआईटी गठित कर जांच कर रही है।

अभिभावको ने स्कूल प्रबंधक, प्राचार्य, व क्लास टीचर के विरूद्ध भी कार्रवाई की मांग की थी। अभिभावको ने काफी सारी कमियों के चलते स्कूल प्रबंधक सहित एफआईआर दर्ज करने कीी मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top