Farmers' seminar organized for technical development of blueberry cultivation

Farmers’ seminar organized for technical development of blueberry cultivation

ब्लू बेरी की खेती की तकनीकी फलाह के लिए किसान संगोष्ठी आयोजित

Farmers’ seminar organized for technical development of blueberry cultivation

हिमाचल प्रदेश के तकनीकी सलाहकार डॉ ललित पाटीदार ने दी जानकारी

 रतलाम 5 दिसम्बर/ जिले में उच्च मूल्य वाली उद्यानिकी फसल ब्लू बेरी की खेती को बढावा देने के लिए किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में  हिमाचल प्रदेश के तकनीकी सलाहकार डॉ ललित पाटीदार ने किसानों को ब्लू बेरी फसल उत्पादन के संबंध में तकनीकी जानकारी दी। जिले में ब्लू बेरी की खेती करने वाले ग्राम तिलगारा के किसान  लखन पाटीदार  एवं  वासुदेव पाटीदार ने स्वयं के द्वारा की जा रही खेती के अनुभव साझा किए ।

Farmers’ seminar organized for technical development of blueberry cultivation

संगोष्ठी में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने किसानों को जैविक एवं प्राकृतिक खेती को बढावा देने एवं रासायनिक खाद/रासायनिक  कीटनाशक का उपयोग कम से कम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जैविक खेती से मिट्टी की सेहत ठीक रहेगी एवं फसल की लागत कम लगेगी एवं जैविक फसल का बाजार मे  मूल्य भी अच्छा मिलेगा। संगोष्ठी में उप संचालक उद्यानिकी धार नीरज सावलिया,उप संचालक उद्यानिकी रतलाम श्री मंगल सिंह डोडवे,उप संचालक कृषि श्रीमती नीलम चौहान, पी डी आत्मा श्री नर्गेश सहित किसान उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top