Education, health and nutrition of every child is our responsibility - Collector Mrs. Misha Singh

Education, health and nutrition of every child is our responsibility – Collector Mrs. Misha Singh

र बच्चे की शिक्षा स्वास्थ्य और पोषण हमारी जिम्मेदारी- कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह

Education, health and nutrition of every child is our responsibility – Collector Mrs. Misha Singh

शिक्षा विभाग की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न

रतलाम 16 अक्टूबर/हर बच्चे की शिक्षा स्वास्थ्य और पोषण को अपनी जिम्मेदारी मानकर विभागीय अधिकारी कर्मचारी अपने निर्धारित कर्तव्य का निर्वहन करें, यह बात कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने शिक्षा विभाग की बैठक के दौरान न्यू कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कही। बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र द्वारा विभागीय गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की गई। बैठक में बताया गया कि रतलाम जिले में कुल 2442 स्कूल है, जिनमें कुल 2 लाख 70 हजार 940 विद्यार्थी अध्यनरत है।

कलेक्टर ने आंकड़ों का विश्लेषण कर निर्देशित किया कि जिले में सभी शाला त्यागी बच्चों की सूची तैयार की जाए, बच्चों के अभिभावकों को काउंसलिंग करके उनकी रुचि के विषय अनुसार उन्हें स्कूलों में दाखिला दे।

Education, health and nutrition of every child is our responsibility – Collector Mrs. Misha Singh

विभागीय प्रस्तुतीकरण के दौरान पाठ्य पुस्तक वितरण, छात्रवृत्ति विवरण, बोर्ड परीक्षा परिणाम, संदीपनी सी एम राइस स्कूल भवन निर्माण , पीएम श्री स्कूल, लैपटॉप वितरण कार्यक्रम, साइकिल वितरण कार्यक्रम, अतिथि शिक्षक, जन शिक्षक, स्कूलों में ई अटेंडेंस , शिक्षा विभाग में संचालित 12 प्रकार के पोर्टल, समग्र आईडी संबंधी समस्याओं का निराकरण, यूनिफॉर्म वितरण,  निर्माण कार्य की  जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गई ।

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि राज्य स्तर पर समन्वय स्थापित कर सभी प्रकार के कर्मचारियों, जन शिक्षक, अतिथि शिक्षक का मानदेय और वेतन समय पर प्रदान किया जाए। स्कूल शिक्षकों की ई अटेंडेंस निर्धारित प्रावधान अनुसार दर्ज कराई जाए। जिन जन शिक्षकों का उत्कृष्ट कार्य होना पाया जाए, उन्हें नगद पुरस्कार प्रदान किया जाए।

कलेक्टर ने बताया कि रतलाम जिले का सांदीपनि सी एम राइस स्कूल प्रदेश में आदर्श स्थापित करता है, ऐसे स्कूल का शिक्षको के विषय , पाठ्यक्रम आधारित वीडियो बनाकर स्कूल के बच्चों को दिखाई जाए ताकि उनके शिक्षा कौशल और गुणवत्ता में सुधार हो।

Education, health and nutrition of every child is our responsibility – Collector Mrs. Misha Singh

उन्होंने कहा कि कक्षा दसवीं से 12 वीं के बच्चों को नियमित रूप से स्कूल में आयरन की गोली खिलाई जाए,  ताकि एनीमिया की समस्या से बचा जा सके। उन्होंने जिले में संचालित सभी 76 आईसीटी लैब और 38 स्मार्ट क्लास में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल प्रदान किए जाने की बात कही।

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जिले में संचालित छात्रावास में बच्चों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्माण कार्यों की जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के साथ साझा की जाए एवं समय सीमा में कार्य पूर्ण किए जाएं।

Education, health and nutrition of every child is our responsibility – Collector Mrs. Misha Singh

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा रावटी में बालिका छात्रावास के नए भवन निर्माण और जावरा में बीआरसीसी का पद रिक्त होने संबंधी समस्या रखी गई। कलेक्टर ने इस संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अगले माह विभागीय समीक्षा की जाएगी। बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सागर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top