रतलाम के चिकलाना से अन्य राज्यो में फेला ड्रग्स कारोबार खुलासा
Drug trade spreading from Chiklana in Ratlam to other states was exposed
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के गांव चिकलाना एमडी ड्रग्स फैक्टरी के भंडाफोड़ मामले में नए नए खुलासे हो रहे हैं। जहा किसी की पहूच नही थी छोटे से गांव में अवैध रूप से चोरी छुपे संचालित ड्रग्स फैक्ट्री का नेटवर्क एक राज्य ही नही कई राज्यो में फेला हुआ है।
इतने बडे स्तर पर संचालित हो रही ड्रग्स फैक्टरी के तार गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में फैला है।
Drug trade spreading from Chiklana in Ratlam to other states was exposed गुरुवार को पुलिस ने 12 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था, जहां से याकूब की पत्नी व दिलावर की भांजी सहित शेष 9 आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए थे। जबकि दिलावर पठान, उसके दामाद याकूब और एक बेटे अजहर का तीन दिन की रिमांड पुलिस ने बढ़वाया है।
Drug trade spreading from Chiklana in Ratlam to other states was exposed सभी आरोपीयो से ड्रग्स फैक्ट्री के फेले पूरे नेटवर्क को लेकर गहनता से अभी पूछताछ जारी है।
रतलाम जिले की पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच आरोपियों को गुरुवार दोपहर जावरा कोर्ट में पेश किया। यहां से दोबारा रिमांड मिलने के बाद पुलिस तीनों आरोपियों को आगे की पूछताछ के लिए रतलाम लेकर गई। बाकी 9 आरोपियों को जेल भेज दिया है।
Drug trade spreading from Chiklana in Ratlam to other states was exposed पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ के बाद 6 नए आरोपियों के नाम एफआईआर में बढ़ाए गये हैं। इनके साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि ड्रग्स की सप्लाई गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान क्षेत्रों में थी। इसलिए वहां भी पुलिस दबिश देने काय करेंगी।
