रतलाम के चिकलाना में ड्रग्स फेक्ट्री, 16 गिरफतार, वेपन जप्त
Drug factory busted in Ratlam’s Chiklana, 16 arrested, weapons seized
मादक पदार्थ की तस्करी व इसमें लिप्त तस्कर के रूकने का नाम नही है एक बार फिर रतलाम के चिकलाना में बडी मात्रा में मादक पदार्थ की फेक्ट्री व उससे जफत मादक पदार्थ का खुलासा हुआ है।
अवैध मादक पदार्थ बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारा है। पुलिस ने बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स को बरामद किया है। ड्रग्स में लिप्त 16 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार जिले के अंतर्गत चिकलाना ग्राम में पुलिस ने आधी रात के दोरान अवैध मादक पदार्थ एमडी ;ड्रग्सद्ध बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा।
छापे के दौरान पुलिस को 10 किलो तैयार किया हुआ एमडी ड्रग्स को बरामद किया है। फैक्ट्री के अंदर से ड्रग्स पदार्थ की खरीद फरोख्त व विक्रय करने में लिप्त 16 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने फैक्ट्री के अंदर से बड़ी मात्रा में बंदूक और कारतूस भी बरामद किए हैं।
एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने कालूखेड़ा थाना प्रभारी के बल के साथ फैक्ट्री पर दबिश है। पुलिस फैक्ट्री के अंदर छानबीन करने में जुटी हुई है।
