Dharali village of Uttarkashi was destroyed by natural flood

Dharali village of Uttarkashi was destroyed by natural flood

उत्तरकाशी के धराली ग्राम को प्रकृति के सैलाब ने किया धराशायी

Dharali village of Uttarkashi was destroyed by natural flood

उत्तरकाशी के धराली ग्राम को प्रकृति के सैलाब ने किया धराशायी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी/ प्रकृतिक आपदा कह कर नही आती है इसका जीता जागता उदाहरण आप हम कई बार देख चुके है मंगलवार को उत्तरकाशी जिले के धराली ग्राम को प्रकृति ने अपने आगोश में कुछ ही सेकंड में लील लिया। यह पुरे भारत देश के लिये दुखद पल रहा।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार ;5 अगस्तए 2025 दोपहर को खीर गंगा नदी में मूसलाधार बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में कम से कम दर्जनो लोगों की मौत हो गई और सैकडो लोगों के बह जाने की आशंका है। बचाव दल अब तक एक शव निकालने में कामयाब रहे हैं,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौके की स्थिति का जायजा लेने के लिए धराली गाँव पहुँचे।

Dharali village of Uttarkashi was destroyed by natural flood

धराली कस्बा एक खुबसुरत स्थान है यहा पर कई होटले लाज एवं आवासीय मकानो को प्रकृति के सैलाब ने चंद पल में ही लील लीया ।
मौके पर होटलों और आवासीय भवनों को प्रभावित हुवे है स्थानीय निवासियों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो फुटेज में पानी की विशाल लहरें इलाके से गुज़रती और लोगों और घरों सहित अपने रास्ते में आने वाली हर चीज़ को निगलती चली जाती है जिसमें कई इंसान जान बचाने की कोशिश करते है किन्तु पानी मलबे का सैलाब उन्हे अपने आगोश में ले लेता है। जिसे वीडियों में भी साफ तौर पर देखा जा सकता है।

Dharali village of Uttarkashi was destroyed by natural flood

प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह आपदा के संबंध में मुख्यमंत्री धामी से बात की, और केंद्र से सहायता का आश्वासन दिया

उत्तरकाशी में भारी बारिश जारी रही, जबकि बचाव दल ने बुधवार 6 अगस्त 2025 को धराली में मलबे के बीच अचानक आई बाढ़ के पीड़ितों की तलाश में अपना अभियान फिर से शुरू कर दिया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पूरे उत्तराखंड, खासकर पहाड़ी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top