Deadly AQI in Delhi, why don’t you ban it?
Deadly AQI in Delhi, why don’t you ban it?
INDIA/ जानलेवा एक्यूआई आखीर क्यों नही लगाते प्रतिबंध
INDIA/दिल्ली में जानलेवा AQI, आप इस पर रोक क्यों नहीं लगाते?
देश की राजधारी का साम्राज्य विषैला होता जा रहा है। आख़िर क्यों नहीं रुकता बढ़ता ज़हरीला प्रदूषण? आख़िर इसे नज़रअंदाज़ क्यों किया जाता है? जब बात जिंदगी की आती है तो चारों तरफ भगदड़ मच जाती है. ऐसा माहौल बन जाता है मानो अचानक कोई आश्चर्यजनक वस्तु आपके सामने आ गई हो।
क्या इससे पहले देश की राजधानी में प्रदूषण नहीं बढ़ा था और अगर बढ़ा था तो पहले इसे रोकने या कम करने के उपाय क्यों नहीं किये गये? पार्टियां या सरकार कहां बड़े-बड़े दावे कर रही हैं और एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं?
आखिर सबको मिलकर सोचना होगा कि देश की धड़कन कही जाने वाली दिल्ली का AQI कैसे कम किया जाए, जो आज जनमानस की जान पर बन आई, सबको मिलकर इस पर विचार करना होगा।
यह हुआ बाधित Deadly AQI in Delhi, why don’t you ban it?
दिल्ली का एक्यूआई धुंध के कारण कई सेवाऐं बाधित हुई जिसमें लगभग 22 रेल परिचालन सहित 9 से ज्यादा का समय बदला गया है दिल्ली से आने व जाने वाली रेल सेवाए बाधित हो रही है।
वही बात करें वायु सेवा की तो वायुयान की सेवाए भी इससे अछुती नही है।
हवा की गुणवत्ता इतनी खराब है कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. इस बीच, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और दिल्ली विश्वविद्यालय ने कहा है कि सभी कक्षाएं 22 और 23 नवंबर तक ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। खराब वायु प्रदुषण जनमानस के स्वास्थ्य पर बुरा असर कर रहा है जो जानलेवा स्तर पर पहूचने को है यह एक गंभीर विचारणीय प्रश्न है।