Cyber fraud, be careful, be alert:
Cyber fraud, be careful, be alert: जीतना सुरक्षित उतना ही आसान सायबर फ्राड, सावधान रहे सतर्क रहे
रतलाम सरकार बैंक आदी हमे रोज किसी तरह से सायबर धोखाधडी होने से बचाने के लिये विज्ञापन आदी का सहारा लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से आगाह करते है किन्तु बावजुद इसके धोखाधडी रूकने का नाम नही लेती।
Cyber fraud, be careful, be alert: सायबर फ्राड, सावधान रहे सतर्क रहे, जीतना सुरक्षित उतना ही आसान
वर्तमान में एक मामला सामने आया जिसमें यूपीआई लिंक के मार्फत खाते से 99000हजार रूपये खाते से उडा लिये गये । बैंक के खाते से पैसा निकालने के ताजा मामले में आज भी छत्तीसगढ जशपुर पुलिस थाने के जवान रतलाम के सिमलावदा आये थे ओर पुछताछ के बाद सिमलावदा निवासी को कुछ शर्तो के आधार पर रिलिफ दिया गया। धोखाधडी किसी के भी साथ किसी भी प्रकार से हो सकती है इसलिये हमेशा सावधान सतर्क रहना अनिवार्य है।
रतलाम में मामला कुछ यूं था दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत साइबर फ्राड को अंजाम दिया गया इस बार बदमाशो ने यूपीआई लिंक भेज कर खाते से 99हजार रूपये उडा लिये। बदमाशों की जालसाजी के शिकार पीडित ने दीनदयाल नगर रतलाम थाने पर पुलिस को शिकायत की है। जिस पर पुलिस मामले की जांच कर अज्ञात सायबर फ्राड करने व उसमें लिप्त बदमाशों को पकडने हेतु एफआईआर की गई।
रतलाम में इस प्रकार की घटना मुकेश प्रजापत व्यक्ति के साथ हूई जो कि एक ईंट भटटे पर ईंट बनाने का कार्य करते है। मुकेश का खाता उनकी बेटी के मोबाइल नंबर से जुडा है।
Cyber fraud, be careful, be alert: सायबर फ्राड, सावधान रहे सतर्क रहे, जीतना सुरक्षित उतना ही आसान
जब उनकी बेटी को एक अनजान व्यक्ति ने फोन कर कहा कि उसे ईंट के पैसे का भुगतान करना है इस पर आरोपी ने कहा कि पहले आपके खाते में 20 हजार रूपये सेंड कर रहा हॅू इस पर प्रार्थी को भरोसा दिलाने के लिये 20रूपये खाते में ट्रांसफर किये जिससे की विश्वास हो जावे उसके पश्चात आरोपी ने प्रार्थी को 25हजार रूपये की यूपीआई लिंक भेजी बस क्या था जैसे ही यूपीआई लिंक पर क्लिक किया तो पहली बार में प्रार्थी के खाते से 25 हजार रूपये बदमाशों ने खाते से काट लिये।
इस प्रकार प्रार्थी के खाते से 25 हजार रूपये, 49 हजार रूपये, इस प्रकार 99हजार रूपये बदमाशो द्वारा उडा लिये गये। उसके बाद बदमाशो ने उक्त नम्बर को बंद कर लिया गया। पुलिस मामले की जाॅच में जुट गई इसलिये सावधान रहे सतर्क रहे।
Cyber fraud, be careful, be alert: