Criminal caught with the help of sniffer dog squad: मकसद को पूरा करने के लिए ही मासूम का अपहरण,हत्या

Criminal caught with the help of sniffer dog squad


Criminal caught with the help of sniffer dog squad: स्निफर डॉग स्क्वॉड की मदद से पकडाया अपराधी

Ratlam/ स्निफर डाॅग की मदद से पकडाया अपराधी
कोई सुराग नहीं था, जमिनी स्तर से पुलिस ने की तहकीकात जब जाकर मिला अपराधी का सुराग।
पुलिस का गच्चा देने के लिये मंदसौर उज्जैन भाग गया था अपराधी

जिले के ग्राम लसुड़ियानाथी में मां के पास सो रही 10 महीने की बच्ची का अपहरण कर निर्ममता से हत्या करने वाले 23 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस के अनुसार आरोपी दशरथ कटारिया बच्ची की मां पर बुरी नजर रखता था। आरोपी दशरथ पीड़िता का पड़ोसी था।

Criminal caught with the help of sniffer dog squad: मकसद को पूरा करने के लिए ही मासूम का अपहरण,हत्या

बच्ची की मां पर पड़ोसी दशरथ गंदी नजर रखता था और इसी मकसद को पूरा करने के लिए ही मासूम का अपहरण किया था। अपहरण के बाद बच्ची के रोने पर पकड़े जाने के डर से उसने निर्ममता से मुंह दबाकर बच्ची की हत्या कर दी और शव खेत के कुएं में फेंक दिया था।

जिले के ग्राम लसुड़ियानाथी निवासी कारूलाल खारोल के घर से 17 अगस्त 2020 की रात 10 से 12 बजे के बीच उसकी बहन प्रेमा खारोल की 10 महीने की बेटी तनु लापता हो गई थी। घटना की शुरुआती जांच में ही पुलिस ने स्निफर डॉग स्क्वॉड लेकर मौके पर पहुंची थी। दशरथ पर शक होने पर पुलिस ने दशरथ को पूछताछ के लिये बुलाया था पर उसने कुछ नहीं बताया। दो दिन तक दशरथ से पूछताछ होने पर पकड़े जाने के डर से तीसरी दिन फिर बुलाने पर वह फरार हो गया।

Criminal caught with the help of sniffer dog squad: आरोपी भागकर राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के बरोठा स्थित अपने ससुराल के खेत की झोपड़ी में छिपा था। जिसे रविवार सुबह पुलिस ने पकड़ा। रविवार की सुबह प्रतापगढ़ जिले के हतुनिया थाना पुलिस ने पड़ोसी दशरथ (25) पिता रामलाल कटारिया को पकड़कर कालूखेड़ा (रतलाम) पुलिस के हवाले किया। शाम को 4 बजे आरोपी की शिनाख्ती पर उसके खेत के कुएं से बच्ची का शव बरामद किया गया।

Criminal caught with the help of sniffer dog squad: बच्ची का शव पूरी तरह गल गया और दुर्गंध मारने लगा था। मेडिकल कॉलेज की पैनल से उसका पीएम करवाया जाएगा। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। आरोपी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था बच्ची को उठाकर ले जाने वाले आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी। मामले का खुलासा करने और आरोपी को पकड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने थाने का घेराव भी किया था।

अपराधी को पकडने मे रात दिन मेहनत करने वाली टीआई मेडम को पुलिस कप्तान ने भारत माता की तस्वीर देकर होशला बढाया ओर आगे भी अपने कार्य को इसी प्रकार गति देते रहे इसकी कामना कि अपराधी पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित था।

इदसके साथ जिस किसी ने अपराध की कडी को सुलझाये जाने में मेहनत कि है उन सबका धन्यवाद किया

Criminal caught with the help of sniffer dog squad: मकसद को पूरा करने के लिए ही मासूम का अपहरण,हत्या

Leave a Comment

nagar nigam ratlam