प्रतिबंधित दवाइयों के विक्रय पर रोक हेतु मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण
Cough syrups Coldrif and Shreesun Pharma banned
रतलाम 6 अक्टूबर/ सरकार द्वारा कफ सिरप कोल्ड्रिफ और shreesun फार्मा कंपनी द्वारा निर्मित दवाइयां प्रतिबंधित की गई है ।
कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार ड्रग इंस्पेक्टर के साथ राजस्व अधिकारियों द्वारा मेडिकल स्टोर्स एवं निजी अस्पतालों में निरीक्षण कर कफ सिरप के स्टॉक की जांच की गई
तहसीलदार जावरा श्री पारस वैश्य द्वारा जावरा क्षेत्र की एवं ताल तहसीलदार श्री निर्भय सिंह पटेल द्वारा तहसील ताल में आदित्य मेडिकल स्टोर्स ,गंगाराम हॉस्पिटल मेडिकल स्टोर्स आदि पर मेडिकल ऑफिसर डॉ राहुल अहिरवार के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा मेडिकल स्टोर्स एवं निजी अस्पताल ,क्लीनिक आदि को प्रतिबंधित दवाई कोल्डरिफ एवं इससे सम्बंधित दवाइयों के विक्रय नहीं करने हेतु समझाइश दी गई ।