गौशालाओ का सतत निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें
Continuous inspection of cow shelters in Ratlam
पशुपालन एवं डेयरी विभाग अंतर्गत गौ संवर्धन समिति की बैठक संपन्न
रतलाम 10 दिसंबर/पशुपालन एवं गौसंवर्धन समिति की अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री वैशाली जैन की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में पशुपालन एवं गौ संवर्धन समिति की बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में उप संचालक पशुपालन श्री नवीन शुक्ला ने बताया कि रतलाम जिले में एनजीओ अंतर्गत 32 गौ शालाओं में 10625 गौवंश है तथा एमजीएसवाय अंतर्गत 24 गौशाला तथा 3401 गौवंश है।
Continuous inspection of cow shelters in Ratlam
बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया कि जिला अधिकारी सागौद रोड स्थित गौशाला में दी जा रही सेवाओं की नियमित मॉनिटरिंग करें तथा सुधारात्मक कार्यवाही करें। जिले में संचालित गौशालाओं का सतत निरीक्षण करे ।
गौशालाओं में बिजली, पानी ,चारा/भूसा की उचित व्यवस्था बनाई जाए, समितियों को गौशाला में सहभागिता करने हेतु आवश्यक जानकारी दी जाए तथा जागरूकता लायी जाए। बैठक में गौसंवर्धन समिति के लिए राशि का अनुमोदन किया गया।
Continuous inspection of cow shelters in Ratlam
सरसी में प्रवेश द्वार, रजिस्ट्रेशन, संचालन, उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर फोकस किया जाए। उप संचालक पशु पालन श्री शुक्ला ने बताया कि हिरण्यगर्भा अभियान में गौशालाओं में गौवंश की नस्ल सुधारने का कार्य किया जा रहा हैं। बैठक के अंत में आभार श्री शुक्ला ने माना। बैठक में समिति के अशासकीय सदस्य श्री राधेश्याम रावल, प्रदीप कोठारी, मांगू सिंह चौहान, संतोष कुमार तंवर सहित समिति के शासकीय विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
