Citizens will get relief from mosquito attack
Citizens will get relief from mosquito attack
मच्छरो के प्रकोप से मिलेगी नागरिको को मुक्ति
महापौर प्रहलाद पटेल ने कीटनाशक दवा छिड़काव अभियान की करी शुरूआत
रतलाम 30 अगस्त । नगर के नागरिकों को मच्छरों से होने वाली मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियों से बचाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल ने कीटनाशक दवा छिड़काव करने वाले ट्रेक्टर को हरी झण्डी दिखाकर दवा छिड़काव हेतु रवाना किया।
महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत नगर के नागरिक जुड़कर अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें क्योंकि जहां गंदगी होगी वहां मच्छर पनपेंगे और मलेरिया तथा डेंगू जैसी बीमारियां फैलेगी।
नगर निगम व मलेरिया विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज से कीटनाशक दवा छिड़काव की शुरूआत की गई है जिसके तहत ट्रेक्टर ट्रॉली में 600 लीटर क्षमता का टैंक लगाया जाकर प्रत्येक वार्ड में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जायेगा साथ ही 20 कर्मचारियों हैण्ड स्प्रै मशीन प्रदान की गई है जो छोटी-छोटी गलियों में जाकर कीटनाशक दवा का छिड़काव करेंगे।
इस अवसर पर स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, मलेरिया विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, झोन प्रभारी व स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित था।