मां तुझे प्रणाम योजना अंतर्गत युवाओं के आवेदन 6 सितंबर 2025 तक आमंत्रित
Applications of youth under Maa Tujhe Pranam Scheme are invited till 6th September 2025
रतलाम 25 अगस्त 2025/खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन के दिशा निर्देश अनुसार विकासखंड आलोट के युवाओं 10 (5 युवक एवं 5 युवतियों) का चयन माँ तुझे प्रणाम योजना अंतर्गत किया जाना है।
इस योजना में विकासखंड आलोट के 1 एनसीसी, 1 एनएसएस, 1 स्काउट, 1 मेधावी छात्र, 1 खिलाड़ी के मान से युवा और युवतियाँ, जिनकी आयु 15 वर्ष से 25 वर्ष हो का चयन किया जाएगा।
विकासखंड स्तर से प्राप्त आवेदनों का जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा सूक्ष्म परीक्षण किया जा कर जिला स्तर पर लॉटरी द्वारा चयन किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए दुर्गा श्ंकर मोयल युवा समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग आलोट से मोबाइल नंबर 8109548744 पर संपर्क कर सकते है।