Aadhar center started in Collectorate premises
कलेक्टरोरेट परिसर में आधार केंद्र शुरू कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने किया शुभारंभ
रतलाम 24 जुलाई 2025/आमजन की अहर्निश सेवा में रत डाक विभाग ने न्यू कलेक्टोरेट परिसर रतलाम में स्थित तहसील कार्यालय के कक्ष क्रमांक 3 में आधार सेवाओं का विस्तारित पटल प्रारंभ किया है। गुरुवार को इस आधार केंद्र का शुभारंभ कलेक्टर रतलाम श्री राजेश बाथम द्वारा पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार एवं एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव की उपस्थिति में किया गया।
यह आधार केंद्र रविवार को छोड़कर प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक कार्य करेगा। इस केंद्र पर नवजात से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक अपना आधार पंजीयन एवं अपडेशन करा सकेंगे। इस केंद्र के शुरु होने से मिड टाउन, महू रोड़, कृषि मंडी, प्रताप नगर, आफिसर्स कॉलोनी, विक्रम नगर सहित क्षेत्र की लगभग 20 कॉलोनियों के हजारों रहवासी लाभान्वित होंगे। डाक विभाग का रतलाम जिले में यह दसवां आधार केंद्र होगा।
Aadhar center started in Collectorate premises
इससे पूर्व विभाग शिवपुर में आधार केंद्र प्रारंभ किया था जिससे बड़ी संख्या में आमजन घर के नजदीक आधार सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं और उन्हे रतलाम आना नहीं पड़ रहा है।
इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर रतलाम राजेश कुमावत, सहायक अधीक्षक पीआर मीणा, उपसंभागीय निरीक्षक संतोष महते, पोस्टमास्टर रतलाम कन्नु गहलोत एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
अधीक्षक डाकघर रतलाम राजेश कुमावत ने बताया कि निकट भविष्य में ग्रामीण अंचल में आधार केंद्रों के विस्तार की भी विभाग की योजना है।
Aadhar center started in Collectorate premises