A huge crowd gathered at the kavi sammelan held at Tejaji Mela

A huge crowd gathered at the kavi sammelan held at Tejaji Mela तेजाजी मेले में खुब जमा कवि सम्मेलन


कवियों ने अपनी रचनाओं से खुब दाद बटौरी

A huge crowd gathered at the kavi sammelan held at Tejaji Mela

रतलाम 2 सितम्बर । नगर निगम द्वारा 31 अगस्त से 2 सितम्बर तक रामगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय तेजाजी मेले के दूसरे दिन निगम रंगमंच पर आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी कविताओं का पाठ कर श्रोताओं को देर रात तक रोके रखकर खुब दाद बटौरी।


निम्बाहेड़ा से आये हास्य कवि गोपाल धुरंधर ने अपनी कविता में कहा –
गोपाल धुरन्धर का सिधा तर्क है,
जिस घर बेटी नही वो घर नर्क है।

उत्तर प्रदेश रायबरेली से आई कवियत्री कोमल नाजुक ने अपनी कविता में कहा –
कुंज गलियों में ऐसी बांसुरी बजाई श्याम,
सुध  बुध  सब  बिसरा गई  हैं गोपियां!

बांसुरी की धुन सुन भूल गईं सारे गुन,
दौड़ी दौड़ी नंगे पांव आ गईं हैं गोपियां

बरमंडल से आये कवि पंकज दुप्पल ने अपनी कविता में कुछ यूं कहा –
500 वर्षों की सेवा का त्याग का तपस्या का यह अभियान है
जब तक राम है तब तक हिंदुस्तान।

A huge crowd gathered at the kavi sammelan held at Tejaji Mela

श्री रोकड़िया हनुमानजी से आये कवि विजय सिंह विद्रोही ने अपनी कविता पाठ करते हुए कहा कि –
मेवाड़ी माटी हल्दीघाटी सी पावन पवित्र स्वाभिमान की अमिट छाप छाप दीजिए
छाप पे छपी स्मृतियां वीरों के रक्त से सनी
शिलाएं मातृभूमि का ताप छाप दीजिए
ताप से तपते चेतक महान के पद चिन्हों की रंगोलिया मंत्र जाप छाप दीजिए
जाप राष्ट्र गान के,प्रतीक है जो त्याग के
एकलिंग दीवान प्रताप छाप दीजिए

A huge crowd gathered at the kavi sammelan held at Tejaji Mela

भीलवाड़ा से आये हास्य कवि दिनेश बंटी ने  बैंड बाजे वालों की पीड़ाओं पर हास्य कविता सुनाते हुए कहा कि
हालांकि ई दुनिया मे सब एक दूसरा को बजा रिया है
बाजो मगर है भगवान अगला जन्म मे बैंड बाजा वालो मत बणाजो

रतलाम के कवि दर्शन लौहार ने अपनी कविता में कुछ यूं कहा –
देश के गद्दार तुम अब तो सुधर जाओ तुम्हारे हर एक वार का प्रतिकार हूं
और महाराणा प्रताप के लिए हल्दीघाटी के युद्ध में तलवारे बनाने वाला में वही लौहार हूं

बड़ी सादड़ी से आये कवि नन्द किशोर ‘अखिलेश’ ने अपनी कविता में कुछ यूं कहा कि –
कारे कान्ह जू ने जाने केसों जादू कीन्हो ।
गोरी गोपियों को भी अब कारो श्याम भावे है।।
राधा जी ने छुई जब छुई मुई हुई तब ,
बिना ही बजाए तब बज गई बाँसुरी।।
कामना और काम सब श्याम में विलीन हुए,
जब मोहन मुरलियाँ की तान लेके आगया।।

A huge crowd gathered at the kavi sammelan held at Tejaji Mela

प्रारंभ में आमंत्रित कवियों का स्वागत महापौर प्रहलाद पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैयालाल मौर्य, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, क्षेत्रिय पार्षद अक्षय संघवी, श्रीमती प्रीति कसेरा, महापौर परिशद सदस्य मनोहरलाल राजू सोनी, सामान्य प्रशासन समिति सदस्य परमानन्द योगी, पार्षद रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, पार्षद प्रतिनिधि संजय कसेरा आदि ने पुष्पहार व पुष्प गुच्छ से किया।

डोल ग्यारस व अनंत चर्तुदशी पशु वध करना, मटन विक्रय प्रतिबंधित रहेगा
रतलाम 2 सितम्बर । मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार 3 सितम्बर बुधवार को डोल ग्यारस व  6 सितम्बर को अनंत चर्तुदशी पर नगर सीमा में स्थित समस्त पशु वध गृह एवं मांस विक्रय की दुकानों पर पशुवध करना, मटन, गौश्त विक्रय करना अथवा बेचना निषेध किया गया है।
निगम आयुक्त अनिल भाना ने संबंधित स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि उक्त दिवस को पशु वध करते या मटन गौश्त विक्रय करते पाया जाये तो संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये।

A huge crowd gathered at the kavi sammelan held at Tejaji Mela

वार्ड 5 के रहवासियों को गीले कचरे से जैविक खाद बनाने का दिया प्रशिक्षण
रतलाम 2 सितम्बर । रतलाम नगर को ओर अधिक स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार स्वच्छ मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 में लीलाधर महादेव मंदिर पर नेता पक्ष एवं वार्ड पार्षद श्री भगत सिंह भदौरिया की उपस्थिति में आईईसी टीम ने वार्ड के नागरिकों को गीले कचरे से खाद बनाने का प्रशिक्षण दिया।
आयोजित प्रशिक्षण में आई ई सी टीम द्वारा उपस्थित रहवासियों को गीले कचरे का निपटान करते हुवे घर पर ही खाद कैसे बनाए और खाद का क्या प्रयोग करे इस विधि के बारे में समझाया टीम की समझाईश के बाद वार्ड पार्षद भगत सिंह जी भदौरिया द्वारा रहवासियों से स्वच्छता के बारे में चर्चा करते हुवे  घर पर ही खाद बनाने के बारे में आग्रह किया।

A huge crowd gathered at the kavi sammelan held at Tejaji Mela

वार्ड 45 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्र हुए सम्मानित
रतलाम 2 सितम्बर । रतलाम नगर को ओर अधिक स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों को सम्मानित किया जा रहा है जिसके तहत वार्ड क्रमांक 45 के सफाई मित्रों का सम्मान क्षेत्रिय पार्षद धर्मेन्द्र रांका, झोन प्रभारी तरूण राठौड़ आदि के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आईईसी टीम के अजय परमार, करण भदौरिया, विनोद कामरे, वार्ड प्रभारी सुनील गौरन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top