खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मिलावट के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी
रतलाम के मुख्य समाचार
रतलाम 28 जनवरी/कलेक्टर श्रीमती मिशा के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा मिलावट के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। आज 28 जनवरी को खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा द्वारा आलोट क्षेत्र में स्थित विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए।
रतलाम के मुख्य समाचार ग्राम खंब गुराड़िया स्थित सिद्धि विनायक दूध डेयरी से मावा, दूध, एवं घी के नमूने लिए, आलोट में खेड़ी रोड स्थित महाकाल दूध डेयरी से भैंस के दूध का नमूना लिया, गौशाला रोड स्थित बालाजी किराना से खारक एवं बादाम के नमूने लिए, निर्मल किराना से सन फ्लावर तेल एवं नीरज आम अचार के नमूने लिए एवं विनोद ट्रेडर्स से काजू, बादाम एवं गौरव आम अचार के नमूने लिए।
रतलाम के मुख्य समाचार उक्त खाद्य संस्थानों का निरीक्षण कर सभी दुकान संचालकों को अपने परिसर में स्वच्छता बनाए रखने और गुणवातायुक्त खाद्य पदार्थो का निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय करने के निर्देश दिए। लिए गए सभी नमूने जांच हेतु भोपाल स्थित राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे जाएंगे।
रतलाम के मुख्य समाचार जहां से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
मेडिकल कॉलेज में प्रसुताओं को बेड पर ही जन्म प्रमाण पत्र दिए जा रहे
रतलाम 28 जनवरी/कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने मेडिकल कॉलेज रतलाम में 23 जनवरी को निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जन्म एवं मृत्यु पंजीयन के मामलों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
रतलाम के मुख्य समाचार डॉ लक्ष्मी नारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज डीन डॉक्टर अनीता मुथा ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार गर्भवती महिलाओं को प्रसव के बाद उनके शिशु का जन्म प्रमाण पत्र बेड पर ही प्रदान किया जा रहा है।
रतलाम के मुख्य समाचार सभी प्रसव के मामलों में प्रसूताओ के डिस्चार्ज होने से पहले बेड पर शिशु का जन्म प्रमाण पत्र प्रदान किए जाने से प्रसूता एवं उनके परिजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
स्वास्थ्य समिति की बैठक 29 जनवरी को
रतलाम 28 जनवरी/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसेरे ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति की बैठक 29 जनवरी को सायं 04 बजे से कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।
