गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब मे धमाका, रेल लाइन का 12फीट हिस्सा हवा में उडा
Explosion in Punjab before Republic Day, 12 feet of railway line blown into the air
Panjab/ India/ पंजाब में रेलवे लाईन पर धमाका हुआ इस धमाके में मालगाडी का इंजन को नुकसान हुआ है।
पंजाब में फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद में रेलवे लाइन पर धमाका हुआ है। इस धमाके में मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया है।
पंजाब में गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब में फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद में रेलवे लाइन पर धमाका हुआ है। धमाके में इंजन चालक को गंभीर रूप से चोटें आई हैं।
Explosion in Punjab before Republic Day, 12 feet of railway line blown into the air
बताया जा रहा है कि धमाके के लिए आरडीएक्स का इस्तेमाल होने का शक जताया जा रहा है। इससे सुरक्षा एजेंसियां भी हरकत में आ गई हैं।
यह घटना रात करीब 11 बजे की है, जब मालगाड़ी फ्रेट कोरिडोर रेल लाइन से गुजर रही थी। तभी मालगाड़ी का इंजन खानपुर फाटक के पास पहुंची और जोरदार धमाका हो गया।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि रेलवे लाइन का लगभग 12 फीट हिस्सा पूरी तरह से उड़ गया। रेलवे ट्रैक और उसमें लगे स्लीपर के टुकड़े हो गए। रेलवे अधिकारी ने कहा कि धमाका कैसे हुआ? इसकी जांच की जा रही है।
