सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम की बैठक संपन्न
रतलाम 17 जनवरी/महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र श्री अतुल वाजपेयी ने बताया कि उद्योग संचालनालय मध्यप्रदेश शासन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग भोपाल के आदेशानुसार अन्य जिलों एवं रतलाम जिले के ग्राम बिलपांक की 2:01 हेक्टेयर अविकसित भूमि के आवंटन हेतु केवल मध्यम उद्योग जिनमें यंत्र संयत्र एवं मशीनरी में निवेश राशि रुपए 25 करोड से अधिक एवं राशि रुपए 125 करोड तक और वार्षिक टर्न ओवर राशि रुपए 500 करोड तक हो, की प्रक्रिया 16 जनवरी पूर्वाह्न 11:00 बजे से 30 जनवरी अपरान्हप 5:00 बजे तक एवं अन्य् जिलों की विकसित भूमि के आबंटन की प्रक्रिया 01 फरवरी पूर्वाह्न 11:00 बजे से 15 फरवरी अपराह्न 5:00 बजे तक विभागीय वेबसाईट www.mpmsme.gov.in पर ईओआई आमंत्रित किये गये है।
इसकी विस्तृत जानकारी हेतु 16 जनवरी को बैठक का आयोजन कलेक्टर सभागृह में किया गया। जिसमें विभिन्न 5 उद्योग संघों सहित अन्य व्यवसायिक संघ तथा इच्छुयक उद्यमी उपस्थित थे।
