शिवसेना ने रतलाम के जगदीश चोहन को उज्जैन संभाग सचिव (म.प्र.) के पद पर नियुक्त किया
शिवसेना के परम श्रद्धेय हिन्दु हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख माननीय श्री बालासाहेब ठाकरे जी के आशीर्वाद एवं शिवसेना मुख्य नेते माननीय श्री एकनाथ शिंदे साहेब जी (उप-मुख्यमंत्री महाराष्ट्र राज्य) के आदेशानुसार, केप्टन अभिजित जी अड़सुल साहेब (शिवसेना सचिव) के निर्देश एवं मध्यप्रदेश राज्यप्रमुख श्री राजीव चतुर्वेदी की सहमति एवं मध्यप्रदेश प्रभारी श्री सुरेश जी गुर्जर द्वारा श्री जगदीश चैहान को उज्जैन संभाग सचिव (म.प्र.) के पद पर नियुक्त किया गया है।
श्री जगदीश चैहान को उज्जैन संभाग सचिव (म.प्र.) के पद पर नियुक्ति पर शिवसेना संगठन को श्री चैहान मजबूती प्रदान करेगेें एवं पार्टी हित में कार्य को आगे बढाये जाने के लिये प्रतिबंद्ध है।
शिवसेना ने रतलाम के जगदीश चोहन को उज्जैन संभाग सचिव (म.प्र.) के पद पर नियुक्त किया
इस नियुक्ति पर शिवसेना परिवार के रतलाम जिला प्रमुख मुकेश गांधी, कालु सिंह भाभर ग्रामीण जिला प्रमुख, दीपक कसेरा ब्लाक प्रमुख, सुरेश जाट, भानु प्रताप शर्मा ढोढर, कृष्णा पाटीदार बिलपांक, अशोक सोनी प्रचार मंत्री, राजकुमार जाट, संजय पैमाल, गौरव सोनी, प्रताप सिंह नगर प्रमुख, राजेन्द्र सिंह रतलाम जिला प्रभारी, मुकेश कटारिया सेलाना विधानसभा प्रभारी, मुकेश , नरेन्द्र चैहान, अंकित शुक्ला, चेतन शर्मा, गोपाल, राकेश जैन, प्रचार मंत्री राजकुमार जाट, रमेश पटीदार, मनोज मराठा, जयकिशन मराठा हार्दिक मराठा, सुरज चैहान, हिम्मत चैहान, कुंदन चैहान आदी शिवसैनीक उपस्थित थे एवं बधाई शुभकामना पुष्प हाल माला पहनाकर श्री चैहान को दी गई है।
