सातरूण्डा में 11 कुण्डीय सत चण्डी महायज्ञ
1 जनवरी से होगा भव्य गौ कथा आयोजन
रतलाम के प्रसिद्ध माॅ कवलका माता मंदिर सातरूण्डा में 11 कुण्डीय सत चण्डी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजक समिति के प्रकाशगिरी गोस्वामी ने बताया कि यह यज्ञ का आयोजन वृद्ध स्तर पर किया जा रहा है जिसमें महंत बजरंग जाने वैष्णव जो कि उज्जैन से पधार रहे है।
प्रतिदिन 1 जनवरी से आयोजित होेने वाले यज्ञ की पुर्णाहुति 7 फरवरी को होगी। यज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में भक्तगणो को पधारने के लिये आहवान किया गया है।
सत चण्डी महायज्ञ में 50 हजार लगभग भक्तो के आने की उम्मिद जताई है।
1 जनवरी से होगा भव्य गौ कथा आयोजन
