आज फिर लगी लम्बी कतारे तहसील कार्यालय
आज फिर लगी लम्बी कतारे तहसील कार्यालय से खाद वितरण हेतु टोकन वितरण
17 दिसंबर को होगा खाद वितरण
रतलाम 16 दिसंबरध्कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा जिले में खाद वितरण की नई व्यवस्था अंतर्गत जिले के तहसील कार्यालय से खाद वितरण के एक दिन पूर्व किसानों को टोकन वितरण किए गए। रतलाम तहसील अंतर्गत खाद वितरण केन्द्र दिलीप नगर के किसानों के लिए पीला टोकनए बिरियाखेड़ी के लिए गुलाबी टोकन एवं मण्डी रतलाम के लिए नीला टोकन आज 16 दिसंबर को किसानों को प्रदान किए गए।
टोकन प्राप्तकर्ता किसानों को 17 दिसंबर को शाम 4 बजे तक टोकन में उल्लेखित वितरण केन्द्र से यूरिया उपलब्धता अनुसार प्रदाय किया जाएगा।
18 दिसंबर को रतलाम शहर के उपरोक्त वितरण केन्द्रों से यूरिया वितरण के लिए 17 दिसंबर को तहसील कार्यालय से दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक टोकन वितरित किए जायेगे ।
आज फिर लगी लम्बी कतारे तहसील कार्यालय से खाद वितरण हेतु टोकन वितरण
