प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 में सर्वेक्षण एवं पट्टा वितरण कार्य का संशोधित कार्यक्रम जारी
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0
सर्वेक्षण की तिथि 18 दिसंबर तक बढ़ाई गई
रतलाम 12 दिसंबर/प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंर्तगत मध्यप्रदेश शासन द्वारा नगरीय क्षेत्रों में निवासरत भूमिहीन एवं आवासहीन परिवारो को आवासीय भूमि के पट्टाधिकार प्रदान करने के लिए व्यापक अभियान संचालित किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एसआईआर कार्य एवं सम्पूर्ण भारत वर्ष में 13 दिसंबर को लोक अदालत होने से पट्टे वितरण कार्य की कार्यवाही नियत समय-सीमा मे किया जाना संभव न होने के कारण सर्वेक्षण एवं पट्टा वितरण कार्य का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0
सर्वेक्षण की संशोधित समय सारणी अनुसार सर्वेक्षण की तिथि 18 दिसंबर तक बढाई गई है। प्रारंभिक सर्वेक्षण सूची का प्रकाशन 19 दिसम्बर को होगा ।अंतिम सर्वेक्षण सूची का प्रकाशन 5 जनवरी 2026 को, सर्वेक्षण सूची प्राधिकृत अधिकारी तथा कलेक्टर के हस्ताक्षर से आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास को 9 जनवरी 2026 को भेजी जाएगी।
पट्टा वितरण की संशोधित समय सारणी अनुसार दलों द्वारा बसाहटो का सर्वे, हितग्राहियों का चिन्हांकन, दस्तावेजों को प्राप्त करना, बसाहट जिसे अन्यत्र व्वस्थापन होना है का चिन्हांकन, वैकल्पिक स्थल का चिन्हांकन एवं संबंधित आवश्यकताओं की पूर्ति 5 जनवरी 2026 तक की जाएगी ।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0
चिन्हित हितग्राही संख्या के अनुपात में स्थाई तथा अस्थाई पट्टा विलेखां का मुद्रण 8 जनवरी 2026 को, पट्टो के वितरण की कार्यवाही 7 जनवरी 2026 से प्रारंभ होगी। पट्टा वितरण की कार्यवाही 21 फरवरी 2026 को पूर्ण होगी। वितरित किये गए पट्टो की जानकारी आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास को 24 फरवरी 2026 तक प्रस्तुत की जाएगी।
