एसआईआर के कार्य करने वाली टीम पर हमला करने वाले दो गिरफ्तार
Two arrested for attacking SIR working team
रतलाम 19 नवंबर/ एस डी एम सैलाना ने बताया कि जुलवानिया (रावटी) तहसीलदार एवं बीएलओ टीम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 221 में एसआईआर के कार्य की समीक्षा करने जुलवानिया जा रहे थे। जहां पर अधरशिला नहर के पास कुछ लोगो ने हमला कर दिया।
Two arrested for attacking SIR working team जिससे तहसीलदार रामकनेश साकेत, बीएलओ विक्रम सिंह राठौर, बीएलओ लाभचंद्र राठौर को गंभीर चोटे आई जिनको मेडिकल कॉलेज रतलाम में भर्ती किया गया।
एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव द्वारा मेडिकल कॉलेज जाकर घायलों से जानकारी ली गई एवं मेडिकल कॉलेज डीन डॉ अनिता मुथा से घायलो की स्थिति के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
Two arrested for attacking SIR working team टी आई सैलाना ने बताया कि तहसीलदार एवं बी एल ओ की टीम पर हमला करने वाले तीन लोगों मे से दो लोगों को जिनमें सायसिंह पिता रायसिंह गामड उम्र 28 साल निवासी – ग्राम उमर एवं बापू ताड़ पिता बज्या ताड़ उम्र 55 साल नि. ढोल फंटा, ग्राम उमर को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं शोकसिंह पिता रायसिंह गामड़ उम्र 31 साल निवासी – ग्राम उमर की तलाश जारी है।
