न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत बाल सुधार गृहों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।
Awareness programmes organised in juvenile homes under Legal Services Week.
म. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के तत्वाधान में माननीय सुश्री नीना आशापुरे प्रधान जिला न्यायाधीा/अध्यक्ष के मार्गदर्शन में न्यायाधीश/सचिव श्री नीरज पवैया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम के निर्देशन आज दिनांक 13.11.2025 को बाल सुधार संस्थानों में विधिक जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह की श्रृंखला में दिनांक 13.11.2025 में विधिक जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बालकों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। बच्चों के द्वारा संदेश लेखन, चित्रकला, स्लोगन, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये।
Awareness programmes organised in juvenile homes under Legal Services Week.
रतलाम में संचालित निवेदिता बालिका गृह, देव प्रकाश संस्थान बाल गृह, बाल संप्रेक्षण गृह, बिरियाखेड़ी रतलाम में निरीक्षण एवं विधिक जागरूक शिविर के दौरान उनको विधिक सहायता एवं सलाह के बारे में जानकारी दी गई। बालकों की समस्याओं को सुना एवं उनके समाधान भी बताए गए।
