Shri Arihant College student Kanishk Singh Rajput won the gold medal in the division level weightlifting competition.

Shri Arihant College student Kanishk Singh Rajput won the gold medal in the division level weightlifting competition.

श्री अरिहंत महाविद्यालय के छात्र कनिष्क सिंह राजपूत ने संभाग स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

Shri Arihant College student Kanishk Singh Rajput won the gold medal in the division level weightlifting competition.

सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में श्री अरिहंत कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल एजुकेशनए रतलाम के छात्र कनिष्क सिंह राजपूत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 79 किलोग्राम वर्ग में 106 किलोग्राम भार उठाकर प्रथम स्थान के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

कनिष्क सिंह को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए श्सर्वश्रेष्ठ वेटलिफ्टर का पुरस्कार भी प्रदान किया गया।

प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंसए राजीव गांधी महाविद्यालयए मंदसौर में किया गया था।

Shri Arihant College student Kanishk Singh Rajput won the gold medal in the division level weightlifting competition.

श्री अरिहंत महाविद्यालय के खेल अधिकारी श्री अजय प्रजापति ने बताया कि कनिष्क का चयन अब विश्वविद्यालय राज्य स्तरीय पश्चिम क्षेत्रीयद्ध प्रतियोगिता के लिए हुआ हैए जो शीघ्र ही भोपाल में आयोजित की जाएगीए जहाँ वे सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस उपलब्धि पर कॉलेज की प्रबंधन समितिए उप प्राचार्य डॉ नितिन राव चव्हाण एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ आनंद त्रिवेदी ने कनिष्क को हार्दिक शुभकामनाएँ दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top