150th anniversary of the national anthem Vande Mataram
रतलाम 7 नवंबर/राष्ट्रगीत “वंदे मातरम“ के 150 वी वर्षगांठ के स्मरणोत्सव के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार गुलाब चक्कर में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर वंदेमातरम का सामूहिक गायन किया गया।
इस अवसर पर महापौर श्री प्रहलाद पटेल, जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, एसपी अमित कुमार, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा एवं एसडीएम आर्ची हरित सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
गुलाब चक्कर पर एल ई डी पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन का सजीव प्रसारण देखा और सुना गया।
150th anniversary of the national anthem Vande Mataram
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150 वीं वर्षगांठ पर वर्षभर चलने वाले कार्यक्रमों को चार चरणों में विभाजित किया गया है। प्रथम चरण 7 से 14 नवम्बर (शुभारम्भ), द्वितीय चरण 19 से 26 जनवरी 2026 (गणतंत्र दिवस), तृतीय चरण 7 से 15 अगस्त 2026 (हर घर तिरंगा अभियान के साथ) तथा चतुर्थ चरण 01 से 07 नवम्बर 2026 (समापन सप्ताह) के रूप में मनाया जाएगा।
150th anniversary of the national anthem Vande Mataram
कार्यक्रम में महापौर प्रहलाद पटेल ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय गीत की ’’वंदे मातरम“ के 150 वी वर्षगांठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह गीत न केवल हमारी संस्कृति और परंपरा को दर्शाता है, बल्कि सभी भारतीयों को एक सूत्र में बांधता है। जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय गीत ’’वंदे मातरम“ की 150 वी वर्षगांठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वंदे मातरम भारत की आजादी के समय प्रेरणा बना, वैसे ही आज भी यह गीत राष्ट्रीय एकता और गर्व का प्रतीक है।
कार्यक्रम के समापन के उपरांत संचालनकर्ता श्री रत्नेश विजयवर्गीय ने उपस्थित जनों को स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की शपथ दिलाई।
150th anniversary of the national anthem Vande Mataram
