Congress leader Pravesh Agarwal dies in fire at his house in Indore

Congress leader Pravesh Agarwal dies in fire at his house in Indore

इंदोर में कांग्रेस नेता के घर आग लगने से प्रवेश अग्रवाल की मौत

Congress leader Pravesh Agarwal dies in fire at his house in Indore

इंदौर के जाने माने कांग्रेस नेता व व्यवसायी की एक हादसे में हो मौत गई जीससे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता में शोक की लहर फेल गई।

इंदौर के विजय नगर के लसुड़िया क्षेत्र में स्थित कांग्रेस नेता व कारोबारी प्रवेश अग्रवाल के घर गुरुवार आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में बड़ा रूप ले लिया और पूरे घर को अपनी चपेट में लेते हुवे घर में धुआं ही धुआं हो गया।

धुएं के चपेट में आने से कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल का दम घुटने से अचेत हो गए। उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई, इसी के साथ उनकी पत्नी व दोनों बेटियां भी इस हादसे का शिकाई हुई । बेटी को गंभीर हालत में इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है जसकी पुलिस जांच कर रही है।

Congress leader Pravesh Agarwal dies in fire at his house in Indore

यह घटना सुबह चार से पांच बजे के बीच होना बताई गई है। कांग्रेस नेता व ऑटोमोबाइल शोरूम के संचालक प्रवेश अग्रवाल, उनकी पत्नी श्वेता, बड़ी बेटी 15 वर्षीय सौम्या व 10 वर्षीय मायरा घर में सो रहे थे। तभी घर के अंदर आग लग गई। कमरे में धुआं भरने से वे बाहर नहीं निकल सके।

प्रवेश अग्रवाल ने हिम्मत दिखाते हुवे अपनी छोटी बेटी और पत्नी को हादसे वाले स्थान से बाहर निकाला। एवं तुरंत अपनी बड़ी बेटी को निकालने हादसे वाले स्थान पर गये किन्तु स्वयं धुएं की चपेट में आ गए, और उनका दम घुट गया जीससे उनकी मौत हो गई।
मौके पर दमकल व पुलिसकर्मी पहुचे
सूचना मिलने पर पुलिस व फायर बिग्रेड के कर्मचारी दमकल लेकर मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने आग बुझाई।

Congress leader Pravesh Agarwal dies in fire at his house in Indore

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top