श्री संघ शांतिनिकेतन रतलाम का प्रथम क्षमापना एवं पारिवारिक मिलन समारोह

श्री संघ शांतिनिकेतन रतलाम का प्रथम क्षमापना एवं पारिवारिक मिलन समारोह

श्री संघ शांतिनिकेतन रतलाम का प्रथम क्षमापना

श्री संघ शांतिनिकेतन रतलाम का प्रथम क्षमापना एवं पारिवारिक मिलन समारोह

श्री श्वेतांबर जैन श्री संघ शांतिनिकेतन रतलाम का प्रथम क्षमापना एवं पारिवारिक मिलन समारोह करमदी स्थित जैन मंदिर में रखा गया जिसमें शांतिनिकेतन कॉलोनी के 50 से अधिक श्वेतांबर जैन परिवारों ने कार्यक्रम में भाग लिया सर्वप्रथम चैत्रवंदन सुमन गांधी व प्रतीक्षा गेलड़ा ने करवाया इसके पश्चात संघ के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा का आयोजन रखा गया

साथ ही क्षेत्रीय पार्षद श्री राजू जी सोनी को उनके द्वारा शांतिनिकेतन में पेयजल लाइन डालने के लिए समाजजनो द्वारा सम्मानित किया गया महिलाओं एवं बच्चों के विभिन्न मनोरंजन गेम का आयोजन भी किया गया जिसके पुरस्कार श्रीमती वर्षा बोकाडिया वह श्रीमती सारिका पोरवाल के द्वारा प्रदान किए गए विष्य में समाजजन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से परिमार्थिक कार्य करते रहेंगे.

श्री संघ शांतिनिकेतन रतलाम का प्रथम क्षमापना एवं पारिवारिक मिलन समारोह

यह लक्ष्य रखा गया कार्यक्रम में कैलाश तांतेड़ सुशील मेहता अनिमेष पोरवाल सुनील गांधी राजेश पोरवाल काकडीवाला अशोक कासवा अशोक छाजेड़, जीवन मुरार कुमार पाल गेलड़ा, नीलेश डांगी, रमेश चंद पितलिया आदि व अन्य समाजजन ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के संयोजक आतिश कुमार बोकाडिया ने सभी समाजजन को कार्यक्रम के सफल होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top