हरिद्वारा से आई पुस्तके रतलाम जिला ओर तहसीलो मे वितरित
हरिद्वारा से आई पुस्तके रतलाम जिला ओर तहसीलो मे वितरित
पतंजलि योग समिति की महिला इकाई ने आयोजित की बैठकराज्य संवाद प्रभारी पिस्ता यादव के आतिथ्य मे जिला प्रभारी रश्मि राजे व्यास ने मासीक बैठक आयोजित की ओर हरिद्वार से स्वामी जी के आशीर्वाद स्वरूप पुस्तके आई उन्हे रतलाम जिला ओर तहसीलो मे वितरित की|
पतंजलि के पाचों संगठन के तत्वधान में महिला पतंजलि योग समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाप्रभारी रश्मी राजे ने भाग लिया और सभी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की।
आगामी योग प्रशिक्षण शिविर के लिए जोर
बैठक में आगामी सहयोग योग प्रशिक्षण शिविर के लिए ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर श्रीमती मीना भावसार जी को सह जिला प्रभारी नियुक्त किया गया।
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग
– राज्यकर्णीय सदस्य श्री जय श्री राठौड़
– राज्य संवादप्रभारी श्रीमती पिस्ता यादव जी
– संगठन मंत्री सीमा वर्मा
– तहसील महामंत्री एवं महिला पतंजलि सदस्य श्रीमती राजश्री सोनी
– योग शिक्षक श्रीमती स्मृति जी, मनीषा जी और वरिष्ठ योग शिक्षक श्रीमती ललिता जी बैठक में
निर्मला डामोर और अन्य जिला कार्यकारिणी उपस्तिथ रहे |
आभार प्रदर्शन
जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजश्री राठौर ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
जिला मीडिया प्रभारी ने दी जानकारी
जिला मीडिया प्रभारी नित्येंद्र एम आचार्य ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की और बताया कि यह बैठक पतंजलि योग समिति के जिला कार्यसमिति के पुनर्गठन और योग को बढ़ावा देने के प्रयासों का हिस्सा है।
हरिद्वारा से आई पुस्तके रतलाम जिला ओर तहसीलो मे वितरित