Ratlam 2025 Dignified Independence Day
कलेक्टर श्री बाथम ने बैठक लेकर दिए निर्देश
रतलाम 28 जुलाई 2025/आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय एवं परंपरागत रूप से आयोजन के लिए सभी अधिकारी अपने सौंपे गए दायित्व का निर्वहन गंभीरता एवं समय सीमा के साथ करें उक्त निर्देश कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस आयोजन की तैयारी के लिए आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, सी ई ओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री बाथम द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस के दौरान जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के लिए अधिकारियों को दायित्व सौपे गए। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाकर परेड की सलामी ली जावेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी, उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।
Ratlam 2025 Dignified Independence Day
समारोह स्थल पर सफाई तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निगम आयुक्त एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कलेक्टर द्वारा राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत, लोकतंत्र सेनानी सम्मान के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में संबंधित संस्थाओं की बैठक शीघ्र आहुत करने के निर्देश दिए। उत्कृष्ट व्यक्तियों एवं शासकीय सेवकों को सम्मानित करने के संबंध में कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी 10 अगस्त तक सभी कार्यालय प्रमुख नाम प्रेषित कर दे। इसके पश्चात नाम शामिल नहीं किए जाएंगे साथ ही सभी कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थों को शत प्रतिशत रूप से मुख्य समारोह में उपस्थित रहने के लिए निर्देशित करें।
Ratlam 2025 Dignified Independence Day
