मानवहित में रक्तदान हर व्यक्ति को अवश्य करना चाहिए : मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी कुमार
मानवहित में रक्तदान हर व्यक्ति को अवश्य करना चाहिए
अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर संपन्न
रतलाम । आज हर व्यक्ति को मानव हित में रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी की तकलीफो को दूर कर सके । रक्तदान के लिए अभी भी कुछ लोगों के मन मे कई भ्रांतीया है उसको हमे दूर करना होगा । अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन द्वारा यह कार्य मानवता की भलाई है , मेरा इसमें जो भी योगदान होगा वह देने का पुरा प्रयास करूंगा । उक्त विचार मंडल रेल प्रबंधक अश्विन कुमार ने अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के स्थापना दिवस पर रतलाम इकाई स्वागत मानव सेवा समिति मे आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर व्यक्त किए ।
जिला अध्यक्ष वरुण पोरवाल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा की संस्था वैश्यजन के सहयोग के लिए निरन्तर कार्य कर रही है । मानव सेवा को लेकर रतलाम इकाई का यह पहला प्रयास सार्थक रहा। रतलाम की प्रगति मे वैश्यजन हमेशा से सहयोग करते आ रहे है ओर आगे भी करेंगे । संगठन के माध्यम से ऐसे कई कार्य किए जाएंगे जो समाज में उदाहरण स्थापित करे l उन्होंने मंडल प्रबंधक को उद्योगों के तहत सीएसआर गतिविधियों के तहत रेलवे को सहयोग हेतु आश्वस्त भी किया l
इस अवसर पर फेडरेशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप धारिया ने कहा की आज पूरे देश मे रक्तदान फेडरेशन के स्थापना दिवस के अवसर पर हो रहे है । राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के नेतृत्व मे यह मानव सेवा का अनुकरणीय कार्य हो रहा है । रक्तदान से हमे जो अदृश्य दुआ मिलती है इस का फल हमें जरूर मिलता है ।
प्रदेश उपाध्यक्ष मनोहर पोरवाल ने कहा की यह संघठन सेवा के भाव से सदियों से चला आ रहा है । वर्षो पहले से हर जनसेवा के कार्य मे वैश्यजन सबसे आगे रहते आ रहे है । पहले रक्तदान के लिए लोगो को जागरूक करना पड़ता था मगर आज एक संदेश पर सब आ जाते है l
मानवहित में रक्तदान हर व्यक्ति को अवश्य करना चाहिए : मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी कुमार
कार्यक्रम मे सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्व्वालित कर माल्यार्पण किया गया , उसके बाद आये हुए अतिथियों का ऐवं रक्तदाताओं का फैडरेशन द्वारा स्वागत सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि डॉ अजय जैन, डॉ बी एल तापड़िया, उद्योगपति वीरेंद्र पोरवाल, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, समाजसेवी गोविंद काकानी ने भी सम्बोधित करते हुए अपने आशीर्वाचन दिए ।
मानवहित में रक्तदान हर व्यक्ति को अवश्य करना चाहिए : मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी कुमार
रक्तदान शिविर मे कुल 31 यूनिट रक्तदान हुआ एवं इस अवसर पर एक पिता पुत्र ने एक साथ ओर एक दिव्यांगजन मुकेश भागोरा ने भी उत्साह के साथ रक्तदान कर मनोबल बढ़ाया । कार्यक्रम का संचालन संजय बाफना ने किया एवं आभार निलेश लड्ढा ने माना । संस्था के बंसीलाल मजावदिया, जयवंत कोठारी, राजेश महेश्वरी, श्रीकांत डोसी,दिलीप मेहता, विशाल डांगी , निलेश बाफना,,मयूर पितलिया ,विवेक अग्रवाल, धर्मेंद्र माहेश्वरी, सुरेश बाहेती, विशाल गांधी, राज पोरवाल, रिषभ पोरवाल, रमेश सोनी, आदि उपस्थित रहे ।